₹7,599 में Itel City 100 भारत में लॉन्च: मिलेगी 12GB रैम, 5200mAh बैटरी और IR ब्लास्टर जैसे शानदार फीचर्स

Itel City 100
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड आईटेल ने भारत एक नया सस्ता और टिकाऊ स्मार्टफोन चुपके से लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम itel City 100 रखा गया है। यह फोन शानदार डिजाइन, कैमरा और बैटरी फीचर्स से लैस है। खास बात है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपए से भी कम रखी गई है। डिवाइस में शक्तिशाली 5200mAh बैटरी देखने को मिलती है।
वहीं, फोन में फोन 12जीबी तक की रैम (4जीबी रियल + 8जीबी वर्चुअल) और IR ब्लास्टर जैसे अन्य तगडे़ फीचर्स भी मौजूद है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फोन पर आकर्षक ऑफर, डील्स और डिस्काउंट भी दे रही हैं। इस हैंडसेट को खरीदने पर आपको आईटेल का 2999 रुपए की कीमत वाला मैग्नेटिक स्पीकर और 100 दिन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स पर भी नजर डालते हैं।
Fun just got 100x better! The all-new CITY 100 has finally hit your city 🎉
— itel India (@itel_india) July 5, 2025
📲 7.65mm Sleek, Unibody design
✅ Power-packed performance
💪🏻 IP64 Durability
🔊 Free Magnetic Speaker
Everything you’ve been waiting for is finally here 🔥#itelCity100 #100xFun100xDurableCITY… pic.twitter.com/BTunKKHpOJ
Itel City 100 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आइटेल का नया स्मार्टफोन itel City 100 शानदार फीचर्स के साथ आता है। फोन में 6.75 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले डाइनैमिक बार डिज़ाइन के साथ आता है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है। रैम की बात करें तो इसमें 4GB फिजिकल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट है, यानी कुल मिलाकर 12GB तक रैम मिलती है, जो मल्टीटास्किंग को स्मूद बनाती है। फोन में ड्यूल-बैंड Wi-Fi और IR ब्लास्टर जैसे अडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही, यह डिवाइस IP64 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाता है।
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जिससे आप अच्छी क्वालिटी की फोटो और सेल्फी ले सकते हैं। फोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे इसे जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन Android 14 पर चलता है और इसमें कंपनी का सुपर इंटेलिजेंट AI असिस्टेंट Aivana 3.0 भी मिलता है, जो यूज़र एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।
Itel City 100 की कीमत भारत में
Itel City 100 को भारतीय बाजार में ₹7,599 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस हैंडसेट को खरीदने पर आपको आईटेल का 2999 रुपए की कीमत वाला मैग्नेटिक स्पीकर और 100 दिन की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी भी दी जा रही है। यदि आप कोई नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो एक बार Itel City 100 जरूर विचार करें।