itel Alpha स्मार्टवॉच लॉन्च: ₹1,499 में AMOLED डिस्प्ले और Always-On फीचर! देखें खासियत

itel Alpha Edge और Alpha Style स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च
X

itel Alpha Edge and Alpha Style Launch 

itel ने भारत में दो नई स्मार्टवॉच Alpha Edge और Alpha Style लॉन्च की हैं। यह दोनों घड़ी AMOLED डिस्प्ले और Always-On फीचर से लैस है। जानिए इनकी कीमत-फीचर।

itel ने भारत में अपनी वियरेबल प्रोडक्ट लाइन को बढ़ाते हुए दो नई स्मार्टवॉच Alpha Edge और Alpha Style लॉन्च की हैं। इन दोनों मॉडल्स की खास बात है इनका snap-on प्रोटेक्टिव केस, जिसकी मदद से यूज़र चाहें तो वॉच को स्टाइलिश डेली लुक या फिर एडवेंचर-रेडी रग्ड लुक में बदल सकते हैं। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्जिंग पर यह घड़ी पूरे 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देने की क्षमता रखती है।

itel Alpha Edge के स्पेसिफिकेशन और कीमत
आईटेल अल्फा एज में 500 निट्स तक की ब्राइटनेस वाला 2.0 इंच का बड़ा एचडी डिस्प्ले है। इसकी IP68 रेटिंग इसे पानी और धूल से बचाती है और यह फिटनेस, ट्रैवलिंग और सामान्य उपयोग के लिए आदर्श है। यह वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और मैसेज अलर्ट सपोर्ट करती है और इसमें 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड, 150 से ज़्यादा वॉच फेस और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और SpO₂ माप जैसी प्रमुख हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाएँ शामिल हैं।

घड़ी में 300mAh की बैटरी दी है, जो 15 दिनों तक का स्टैंडबॉय टाइम देने की क्षमता रखती है। इसमें स्टॉपवॉच, म्यूज़िक कंट्रोल, बिल्ट-इन गेम्स, कैलकुलेटर और मौसम अपडेट जैसे उपयोगी फ़ीचर भी शामिल हैं। यह घड़ी ल्यूरेक्स ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंग में 1,499 रुपये (लगभग 17 डॉलर) में उपलब्ध है और अब पूरे भारत में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

itel Alpha Style के स्पेसिफिकेशन और कीमत
itel की अल्फा स्टाइल वॉच में गोल डायल मिलता है, जो 700 निट्स ब्राइटनेस, 466 × 466 रेज़ोल्यूशन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले से लैस है। इसमें 1.43-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है। यह ब्लूटूथ 5.3 चिप द्वारा संचालित है, जो बैटरी की दक्षता और कॉलिंग की स्पष्टता को बढ़ाता है। इसमें अल्फा एज जैसे ही स्वास्थ्य और खेल ट्रैकिंग फ़ीचर हैं, साथ ही समान बैटरी क्षमता और स्टैंडबाय टाइम भी है।

घड़ी में ग्राहकों को मिडनाइट ब्लू, ल्यूरेक्स ब्लैक, रोज़ गोल्ड और शैंपेन गोल्ड जैसे खूबसूरत कलर ऑप्शन खरीदने के लिए मिलते हैं। अल्फा स्टाइल की कीमत 1,799 रुपये (~$21) है और यह देश भर में ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story