itel Alpha 3: ₹1499 में लॉन्च हुई खूबसूरत स्मार्टवॉच, 1.5 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बहुत कुछ

itel Alpha 3: आईटेल ने भारत में अपनी नई बजट स्मार्टवॉच Alpha 3 लॉन्च कर दी है, जो पिछले साल आए Alpha 2 का नेक्स्ट वर्जन है। कंपनी इस लॉन्च के साथ अपने वियरेबल पोर्टफोलियो को और मजबूत कर रही है। इस स्मार्टवॉच में 1.5 इंच डिस्प्ले और ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ बहुत कुछ दिया गया है, जो यूजर्स को लुभाता है। साथ ही इसकी कीमत भी बजट में रखी गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं सबकुछ...
itel Alpha 3: प्रमुख फीचर्स
- 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.5 इंच का राउंड डिस्प्ले।
- प्रीमियम फिनिश के साथ मेटल बेजल डिजाइन।
- ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए सिंगल-चिप सेटअप।
- AI वॉयस असिस्टेंट, कॉल और मैसेज अलर्ट सपोर्ट।
- 24/7 हेल्थ ट्रैकिंग: हार्ट रेट, SpO₂, स्लीपिंग मॉनिटरिंग।
- 100+ स्पोर्ट्स मोड, एक्टिविटी ट्रैकिंग।
- 150+ वॉच फेस, IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस।
- 300mAh बैटरी, 7 दिन की बैटरी लाइफ।
itel Alpha 3: कीमत और उपलब्धता
Alpha 3 की कीमत भारत में सिर्फ ₹1,499 रखी गई है और यह 1 साल की वारंटी के साथ आता है। वॉच तीन कलर्स- Dark Blue, Rose Gold और Black में उपलब्ध है और इसे भारत के सभी रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
क्यों खरीदें itel Alpha 3?
अगर आप एक बजट में ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच चाहते हैं जिसमें हेल्थ फीचर्स, शानदार डिस्प्ले और स्टाइलिश लुक हो, तो itel Alpha 3 एक शानदार ऑप्शन बन सकता है।