₹7,299 में itel लाया धाकड़ स्मार्टफोन: 12GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स, देखें पूरी डिटेल्स

itel A90 Limited Edition Launched
आईटेल ने भारतीय बाजार में itel A90 Limited Edition का 128GB वेरिएंट लॉन्च किया है। यह फोन पहले सितंबर 2025 में दो कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च किया गया था। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP54 रेटिंग और itel की 3P प्रोटेक्शन है, जो धूल, पानी के छींटे और आकस्मिक गिरावट से सुरक्षा प्रदान करती है।
यह डिवाइस 2.2GHz ऑक्टा-कोर UNISOC T7100 प्रोसेसर और Mali G57 MP1 GPU के साथ 12nm प्रोसेस पर चलता है। आइए अब इस हैंडसेट की कीमत और फीचर्स के बारें में जानें।
itel A90 Limited Edition के फीचर्स
इसमें 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 x 1612 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग, डायनामिक बार सपोर्ट और 480 निट्स ब्राइटनेस है। Always on Display फीचर स्क्रीन लॉक किए बिना जरूरी नोटिफिकेशन दिखाता है। DTS ऑडियो बेहतर साउंड आउटपुट प्रदान करता है।कैमरा और स्टोरेज:
फोन में पीछे की तरफ 13MP का कैमरा दिया है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। यह कैमरा एडवांस्ड इमेज प्रोसेसिंग और स्लाइडिंग ज़ूम बटन जो एक हाथ से ज़ूम और तेज़ फोटो क्लिक करना आसान बनाता है। वहीं, सामने की तरफ फोन में वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।itel A90 Limited Edition में 12GB कुल RAM (4GB फिजिकल + 8GB वर्चुअल RAM) और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए स्टोरेज 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स:
itel A90 Limited Edition फोन Dual Nano SIM और डेडिकेटेड माइक्रोSD स्लॉट मिलता है। कनेक्टविटी के लिए डिवाइस में Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5, GPS, GLONASS, Beidou शामिल है। साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक, DTS ऑडियो, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, Face Unlock, USB Type-C, G सेंसर जैसी अन्य सुविधाएं शामिल है। इसके अलावा इसमें itel का AI वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है।डायनामिक बार नेविगेशन भी उपलब्ध है। फोन Android 14 Go एडिशन पर चलता है। इसमें 10W इन-बॉक्स चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी है और यह 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
