24 जुलाई को आ रहा iQOO Z10R: 12GB RAM, 5700mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ; कीमत ₹20,000 से कम

iQOO Z10R india Launch Date  and Features confirm
X

iQOO Z10R india Launch Date  

iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को लॉन्च होने जा रहा है। ₹20,000 से कम कीमत में यह स्मार्टफोन 12GB RAM, Dimensity 7400 प्रोसेसर, 5700mAh बैटरी और 50MP OIS कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ आएगा। जानें इसकी खासियतें।

आईक्यू भारत में iQOO Z10R को 24 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। हाल के दिनों में ब्रांड ने इस डिवाइस के फ्रंट और रियर कैमरा डिटेल्स की पुष्टि की है। अब Amazon India पर उपलब्ध डिवाइस के अपडेटेड लैंडिंग पेज ने Z10R के कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर, रैम-स्टोरेज जैसे अन्य मुख्य फीचर्स का खुलासा कर दिया है।

अमेजन पर जारी लैंडिंग पेज के मुताबिक, हैंडसेट दमदार mediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और Android 15 बेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ दस्तक देगा। जानिए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।

iQOO Z10R के स्पेसिफिकेशंस आए सामने

आने वाले iQOO Z10R की मोटाई केवल 7.39mm होगी, जिससे यह अपनी कीमत में सबसे पतला क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन बन जाएगा। इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और 12GB RAM होगी, जिसकी पुष्टि हाल ही में सामने आई Geekbench लिस्टिंग से भी होती है।

iQOO के अनुसार, 12GB वर्चुअल RAM के साथ यह डिवाइस बैकग्राउंड में एक साथ 44 ऐप्स तक चला सकता है। इसमें 256GB इंटरनल स्टोरेज और बड़ी 5700mAh बैटरी होगी। हालांकि कंपनी ने इसकी फास्ट चार्जिंग स्पीड का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह कन्फर्म किया गया है कि फोन बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

कूलिंग ग्रेफाइट शीट के साथ मिलेगा IP68 रेटिंग

iQOO Z10R में कूलिंग ग्रेफाइट शीट होगी ताकि ज्यादा गर्म न हो, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्पीकर, और FunTouch OS 15 आधारित Android 15 दिया जाएगा। इसकी मजबूती की बात करें तो यह फोन IP68/69 रेटेड डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा और मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस के साथ आएगा।

इससे पहले यह भी पुष्टि की जा चुकी है कि Z10R में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) होगा। दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे।

iQOO Z10R की कीमत
iQOO Z10R की कीमत ₹20,000 से कम होगी। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा: Aquamarine (एक्वामरीन) और Moonstone (मूनस्टोन)।

ये भी पढ़िए....

Lava Blaze Dragon 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म: 50MP कैमरा, Snapdragon 4 Gen 2 चिप के साथ आएगा दमदार फोन

Realme Buds T200: ANC और 50 घंटे की बैटरी के साथ इस दिन होंगे लॉन्च, लीक हुई डिटेल

Amazon पर बंपर छूट: सिर्फ ₹20,000 में घर लाएं फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, देखें टॉप-3 मॉडल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story