24 जुलाई को आ रहा iQOO Z10R: मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा, Aura Ring Light, 90W चार्जिंग

iQOO Z10R Launch in india 24 july
iQOO भारत में अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10R को लॉन्च करने जा रहा है। वीवो की सब-ब्रांड iQOO ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के ज़रिए पुष्टि की है 'Z' सीरीज अगला हैंडसेट 24 जुलाई मार्केट में दस्तक देगा, जो बजट सेगमेंट के यूजर्स को टारगेट करेगा। लॉन्च के बाद यह फोन Amazon और iQOO India की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इसमें 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। आइए अब डिवाइस की अन्य डिटेल्स पर भी एक नजर डालते हैं।
iQOO Z10R: इन खास फीचर्स के साथ देगा दस्तक
iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने X पर iQOO Z10R के आने की जानकारी दी है। फोन का टीजर शेयर कर उन्होंने जानकारी दी है कि यह डिवाइस 24 जुलाई को पेश किया जाएगा।
टीजर इमेज में फोन ब्लू और सिल्वर रंग में दिखाई दे रहा है। इसमें वीवो के ऑरा रिंग लाइट (Aura Ring Light) के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप नजर आ रहा है। लॉन्च से पहले हैंडसेट का लैंडिंग पेज iQOO इंडिया ई-स्टोर और अमेजन लाइव हो चुका है। इसके मुताबिक, फोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा और फ्रंट कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट वाला Sony IMX8824Κ रियर कैमरा है।
iQOO Z10R: लीक फीचर्स
iQOO Z10R हाल ही में गीकबेंच पर मॉडल नंबर Vivo I2410 के साथ लिस्ट हुआ था। अफवाह है कि इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 SoC और 12GB रैम होगी। यह Android 15-आधारित Funtouch OS 15 पर चलेगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77-इंच का फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। iQOO Z10R में 5,600mAh या 6,000mAh की बैटरी होने की अफवाह है। यह 90W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
iQOO Z10R की भारत में कीमत 20,000 रुपए से कम होने की उम्मीद है। यह कंपनी की Z10 सीरीज़ का नवीनतम उत्पाद होगा, जो मौजूदा iQOO Z10, Z10x और Z10 Lite मॉडल में शामिल होगा।
