iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च: धांसू फीचर्स के साथ 144fps गेमिंग और 7,000mAh की दमदार बैटरी

धांसू फीचर्स के साथ iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च।
iQOO Neo 10 launched in India: भारत में सोमवार को iQOO ने अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO Neo 10 लॉन्च कर दिया। यह फोन खासतौर पर गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर, डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिप, 120W फास्ट चार्जिंग और 144fps गेमिंग सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।
iQOO Neo 10 को गेमिंग और पावरफुल परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए एक फ्लैगशिप-किलर स्मार्टफोन के रूप में देखा जा रहा है। बड़ी बैटरी, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और मजबूत थर्मल मैनेजमेंट इसे गेमर्स के लिए खास बनाते हैं।
iQOO Neo 10 की कीमत और उपलब्धता
भारत में iQOO Neo 10 की शुरुआती कीमत ₹31,999 रखी गई है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है।
अन्य वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं।
- iQOO Neo 10, 8GB + 256GB की कीमत: ₹33,999
- iQOO Neo 10, 12GB + 256GB की कीमत: ₹35,999
- iQOO Neo 10, 16GB + 512GB की कीमत: ₹40,999
iQOO Neo 10 फोन दो कलर ऑप्शन इनफर्नो रेड और टाइटेनियम क्रोम के साथ उपलब्ध होगा। इसकी प्री-बुकिंग आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो चुकी है और बिक्री 3 जून से Amazon और iQOO इंडिया के ई-स्टोर पर शुरू होगी।
iQOO Neo 10 के मुख्य फीचर्स
- डिस्प्ले: 6.78 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 5,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस, और 4,320Hz PWM डिमिंग के साथ।
- टच सैंपलिंग रे- 360Hz (नॉर्मल) और गेमिंग मोड में 3,000Hz इंस्टेंट टच।
- प्रोसेसर और परफॉर्मेंस: Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिप दी गई है।
- RAM- 16GB तक LPDDR5X
- स्टोरेज- 512GB तक UFS 4.1
बैटरी और चार्जिंग
- 7,000mAh की बड़ी बैटरी
- 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग
- बायपास चार्जिंग सपोर्ट- गेमिंग के दौरान डिवाइस ज्यादा गर्म न हो
कैमरा सेटअप
- रियर: 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर (OIS और f/1.79 अपर्चर)
- 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर (f/2.2)
- फ्रंट: 32MP सेल्फी कैमरा (f/2.45)
- दोनों कैमरा 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।
कूलिंग और डिजाइन
- 7,000mm² वेपर कूलिंग चैंबर
- IP65 रेटिंग- डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंस
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर
- साइज़: 163.72 x 75.88 x 8.09mm
- वज़न: 206 ग्राम
- सॉफ़्टवेयर: Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15
- कनेक्टिविटी: 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, OTG, USB Type-C
iQOO Neo 10 बनाम चाइना मॉडल
भारतीय वर्जन और चीन में लॉन्च हुए मॉडल की तुलना में डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिससे यह स्थानीय यूज़र्स की जरूरतों के अनुरूप ज्यादा बेहतर बनता है।
