iQOO Neo 10 भारत में 26 मई को देगा दस्तक: मिलेगी 120W चार्जिंग चार्जिंग और 7000mAh बैटरी, जानें कीमत

iQOO Neo 10: आईक्यू भारत में iQOO Neo 10 लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने पुष्टि की है कि Neo 10 स्मार्टफोन भारत में 26 मई को लॉन्च किया जाएगा। यह देश का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही फोन में iQOO का Q1 सुपरकंप्यूटिंग चिप भी शामिल है। दोनों मिलकर पिछले मॉडलों की तुलना में CPU परफॉर्मेंस में 31% और GPU परफॉर्मेंस में 49% तक का सुधार प्रदान करते हैं। इस डिवाइस ने AnTuTu बेंचमार्क पर 24.2 लाख से अधिक स्कोर किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन बन जाता है। iQOO ने पुष्टि की है कि फोन की कीमत ₹35,000 से कम होगी।
iQOO Neo 10 का AnTuTu स्कोर?
Neo 10 में LPDDR5X Ultra RAM और UFS 4.1 स्टोरेज दी गई है, जो डेटा ट्रांसफर स्पीड में 36% और ऐप इंस्टॉलेशन स्पीड में 49% तक की तेजी लाती है। यह फोन 144 FPS गेमिंग को सपोर्ट करता है, और इस कीमत में ऐसा करने वाला यह इकलौता डिवाइस है। गेमिंग के दौरान हीट को कंट्रोल करने के लिए इसमें 7000 mm² का वेपर चैंबर और बायपास चार्जिंग का फीचर दिया गया है।
फोन में 7000mAh की बैटरी है, जिसे 0.809 सेमी मोटे चेसिस में फिट किया गया है, और यह 120W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है जिससे बैटरी को तेजी से चार्ज किया जा सकता है।
पहले की रिपोर्टों में iQOO ने Neo 10 के Snapdragon 8s Gen 4 चिप की पुष्टि की थी, और Amazon व iQOO India की वेबसाइट्स पर इसके स्पेसिफिकेशन अपडेट कर दिए गए हैं। यह फोन Dimensity 9300+, Dimensity 8400 Ultra, और Snapdragon 8s Gen 3 जैसे चिपसेट वाले फोनों को परफॉर्मेंस में पीछे छोड़ता है। Geekbench लिस्टिंग से इसके 12GB RAM वेरिएंट की भी पुष्टि हो चुकी है।
अन्य फीचर्स में Q1 चिप, ईस्पोर्ट्स-लेवल गेमिंग सपोर्ट, और बड़ा वेपर कूलिंग चैंबर शामिल हैं जो डिवाइस को ठंडा बनाए रखते हैं। यह फोन दो रंगों में उपलब्ध होगा: Inferno Red और Chrome Titanium। हालांकि अंतिम कीमत की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह फोन Poco F7 जैसे डिवाइसों को टक्कर देगा।