कंफर्म: iQOO 15 भारत में नवंबर में होगा लॉन्च, मिलेगा 8K कूलिंग VC, 7000mAh+ बैटरी, Snapdragon चिप

iQOO 15 india Launch Date
X

iQOO 15

iQOO 15 भारत में अगले महीने यानी नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 8K कूलिंग VC, 7000mAh+ बैटरी, Snapdragon चिप के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

iQOO अपना नया धमाकेदार हैंडसेट iQOO 15 जल्द लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि की थी कि यह डिवाइस चीन में 20 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। अब कंपनी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि चीन में पेश करने के बाद अगले महीने यानी नवंबर 2025 में iQOO 15 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हैंडसेट में 7000mAh+ की शक्तिशाली बैटरी के साथ 8K कूलिंग वेपर चेंबर (VC) भी मिलेगा, जो फोन को हैवी गेमिंग के दौरान हीट नहीं होने देगा। आइए अब इसके अन्य फीचर्स के बारें में जानें।

iQOO 15 के स्पसिफिकेशन और फीचर्स

iQOO इंडिया ने X पर iQOO 15 की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन की पुष्टि की है। हालाँकि कंपनी ने अभी तक लॉन्च की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इस घोषणा से यह पुष्टि होती है कि चीन के बाहर भारत इस डिवाइस को लॉन्च करने वाले पहले बाजारों में से एक होगा। लीक रिपोर्ट के मुताबिक, iQOO 15 अपने पिछले मॉडल की तरह ही एक परफॉर्मेंस-फोक्स्ड फोन होगा। इसमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिप के साथ एक अपग्रेडेड Q3 गेमिंग चिप है, जिसे ग्राफिक्स परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने और 2K रेजोल्यूशन पर 144fps गेमप्ले को सपोर्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

खास बात है कि, iQOO ने हैंडसट में एक नया 8K वेपर चैंबर (VC) डोम कूलिंग सिस्टम जोड़ा है। कंपनी का कहना है कि यह नया सेटअप उच्च-चालकता वाले ग्रेफाइट की डुअल लेयर का उपयोग करता है, जो पिछली पीढ़ी की तुलना में कूलिंग दक्षता में 47 प्रतिशत सुधार करता है। iQOO के प्रोडक्ट मैनेजर के अनुसार, iQOO 15 के अंदर लगा VC हीट सिंक Apple के iPhone 17 Pro Max के हीट सिंक से तीन गुना बड़ा बताया जा रहा है।

डिस्प्ले और अन्य फीचर्स

फ़ोन में 6.85-इंच 2K 8T LTPO सैमसंग "एवरेस्ट" पैनल होगा जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और 6,000 निट्स तक की पीक लोकल ब्राइटनेस देता है। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जिंग, 7,000mAh से ज़्यादा की बैटरी और धूल व पानी से बचाव के लिए IP69 रेटिंग शामिल है। हालांकि भारतीय वेरिएंट के चीनी मॉडल जैसा ही होने की उम्मीद है, iQOO इसमें स्टोरेज विकल्पों या बैटरी क्षमता में बदलाव जैसे छोटे बदलाव कर सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story