iQOO 15 Ultra: लॉन्च से पहले फीचर्स लीक, मिलेगी 2K डिस्प्ले, 100W चार्जिंग, Snapdragon चिप और तगड़े गेमिंग फीचर्स

iQOO 15 Ultra Launched Update: iQOO अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra को लेकर सुर्खियों में है। लॉन्च से पहले ही इस फोन के कई अहम फीचर्स लीक हो गए हैं, जिनसे पता चलता है कि कंपनी इस बार परफॉर्मेंस और गेमिंग पर खास फोकस कर रही है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 Ultra में 2K रेजोल्यूशन वाला हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, नया Snapdragon प्रोसेसर और एडवांस गेमिंग फीचर्स दिए जा सकते हैं। यह स्मार्टफोन फ्लैगशिप सेगमेंट में बड़ी टक्कर देने के लिए तैयार नजर आ रहा है। देखिए अपकमिंग हैंडसेट की पूरी डिटेल।
iQOO 15 Ultra के संभावित स्पेसिफिकेशंस
भरोसेमंद टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, iQOO 15 Ultra में 6.85-इंच का Samsung M14 डिस्प्ले मिलेगा, जो 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह एक फ्लैट (सीधी) स्क्रीन होगी, न कि कर्व्ड, जो खासकर गेमिंग के दौरान बेहतर टच एक्यूरेसी देने में मदद कर सकती है।
फोन में Qualcomm का अगली पीढ़ी का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही iQOO अपना Q3 गेमिंग चिप भी शामिल कर सकता है, जो गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट कंट्रोल और पावर एफिशिएंसी को बेहतर बनाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX882 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलने की जानकारी है, जो 3x ऑप्टिकल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। हालांकि यह अकेला कैमरा नहीं होगा, लेकिन बाकी सेंसर की डिटेल्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं।
लीक में यह भी बताया गया है कि फोन में 7,000mAh या उससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फ्लैगशिप फोन के हिसाब से काफी बड़ी मानी जा रही है। यह बैटरी 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में कुछ खास हार्डवेयर फीचर्स भी हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसमें बिल्ट-इन एक्टिव कूलिंग फैन मिलेगा, जैसा कि आमतौर पर गेमिंग फोन्स में देखा जाता है। साथ ही, गेमिंग के दौरान शूटिंग या एमिंग के लिए फिजिकल शोल्डर बटन भी दिए जा सकते हैं।
