कंफर्म!: 4 फरवरी को iQOO लॉन्च करेगा 'Performance Ultra' फोन, 7,400mAh बैटरी, 24GB रैम के साथ मिलेगा 50MP कैमरा

iQOO 15 Ultra Launched Date Confirmed
X

iQOO 15 Ultra Launched Date Confirmed 

iQOO ने अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra को 4 फरवरी को लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन विशाल 7,400mAh बैटरी, 24GB तक RAM, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जानें iQOO 15 Ultra के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और पूरी जानकारी।

iQOO 15 Ultra Launched Date Confirmed: iQOO जल्द ही अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 15 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि उसका नया हैंडसेट 4 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह फोन कंपनी का पहला “Performance Ultra” मॉडल होगा, जिसे खासतौर पर गेमर्स और पावर यूज़र्स के लिए डिजाइन किया गया है। फोन में 7,400mAh की विशाल बैटरी, 24GB तक RAM, और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

साथ ही इसमें 6.85-इंच का 2K LTPO डिस्प्ले और उन्नत कूलिंग सिस्टम भी शामिल है, जो भारी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान भी स्मार्टफोन को ठंडा और स्थिर बनाए रखेगा। आइए अब iQOO 15 Ultra की अभी तक सामने आई की पूरी डिटेल्स।

iQOO 15 Ultra की लॉन्च डेट कन्फर्म

iQOO ने अधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि iQOO 15 Ultra को 4 फरवरी को शाम 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) घरेलू बाजार चीन में पेश किया जाएगा। कंपनी इसे इंडस्ट्री का पहला “Performance Ultra” फोन बता रही है, जो खासतौर पर पावर यूज़र्स और मोबाइल गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

ऑफिशियल टीज़र में साइबरपंक-इंस्पायर्ड डिजाइन लैंग्वेज दिखाया गया है, साथ ही दोनों साइड पर फिजिकल शोल्डर बटन दिए गए हैं, जो गेमिंग कंट्रोल के लिए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इनमें 077 Flowing Orange और 2049 Ice Blue ऑप्शन शामिल हैं, जो एक futuristic लुक देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि फोन के अंदर एक बड़ा एक्टिव कूलिंग फैन मौजूद होगा, साथ ही इसमें एक एडवांस थर्मल सिस्टम होगा जिसमें साइज़ेबल वेपर चेंबर और लिक्विड मेटल हीट ट्रांसफर मटीरियल शामिल हैं। यह संकेत देता है कि फोन को भारी गेमिंग और हाई-परफॉर्मेंस वर्कलोड के दौरान भी स्टेबल परफॉर्मेंस के लिए तैयार किया गया है।

iQOO 15 Ultra के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Weibo पर टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, iQOO 15 Ultra में कई हाई-एंड फीचर्स दिए जा सकते हैं। फोन में 6.85-इंच का Samsung 2K LTPO फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा, जो adaptive refresh rate को सपोर्ट करता है और गेमिंग तथा मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है।पावर के लिए यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और iQOO के इन-हाउस Q3 सुपरकंप्यूटिंग चिप के साथ आएगा। रैम और स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 24GB तक RAM और 1TB स्टोरेज विकल्प के साथ उपलब्ध हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 Ultra में 32MP का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी शामिल है, जो CIPA 4.5 रेटिंग के साथ आता है। बैटरी के मामले में फोन में 7,400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 100W वायर्ड चार्जिंग, वायरलेस चार्जिंग और बायपास चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-एक्सिस लाइनियर मोटर और अपग्रेडेड स्टीरियो स्पीकर्स जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी होंगी।

सॉफ्टवेयर के तौर पर iQOO 15 Ultra Android 16 आधारित OriginOS 6 के साथ आएगा। हालांकि, इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि यह फोन चीन के बाहर अन्य मार्केट्स में लॉन्च होगा या नहीं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story