iQOO 15 की प्री-बुकिंग शुरू: अभी करें रिजर्व, फ्री मिलेंगे ₹2000 की कीमत वाले TWS ईयरबड्स और कई बेनेफिट्स

iQOO 15 pre-booking start ahead of launch
X

iQOO 15 pre-booking start ahead of launch

iQOO 15 की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फोन को अभी रिजर्व करने पर ग्राहकों को ₹2000 की कीमत वाले TWS ईयरबड्स, 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स मिलेंगे।

iQOO भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 को 26 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से ठीक 6 दिन पहले यानी आज 20 नवंबर से फोन की आधिकारिक तौर पर प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। खास बात है कि अभी प्री-रिजर्व करने वाले यूजर्स को ₹2000 कीमत वाले iQOO TWS 1e ईयरबड्स बिल्कुत मुफ्त मिलेंगे। और साथ मे फोन पर पूरे 12 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी, और अन्य स्पेशल बेनेफिट्स दिए जाएंगे।

iQOO 15 में 7,000mAh बैटरी और 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें Game Live Streaming Assistant फीचरस भी मिलता है, जिससे यूजर बिना अन्य डिवाइस के अपने गेमप्ले को लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने वादा किया है कि हैंडसेट में OS अपडेट्स और 7 साल सुरक्षा अपडेट्स मिलते रहेंगे।

iQOO 15: प्री-ऑर्डर भारत में हुए शुरू

iQOO 15 की प्री-बुकिंग भारत में आज (20 नवंबर) दोपहर 12 बजे IST पर शुरू हो गई है। ग्राहक इसे Amazon और iQOO इंडिया ऑनलाइन स्टोर से प्री-बुक कर सकते हैं। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक को Priority Pass मिलेगा। ऐसे ग्राहकों को कंपनी iQOO TWS 1e वायरलेस ईयरबड्स और 12 महीने की अतिरिक्त वारंटी भी देगी।

iQOO 15: भारत में कीमत (अनुमानित)

इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15 की भारत में शुरुआती कीमत लगभग ₹65,000 से शुरू हो सकती है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक कीमत पर डिवाइस के लॉन्च प्राइस से पर्दा नहीं उठाया है। यह हैंडसेट दो रंग विकल्पों - Alpha (ब्लैक) और Legend (व्हाइट) में दस्तक देगा।

iQOO 15: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (अनुमानित)

iQOO 15 में Samsung का 2K M14 LEAD OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो उच्च पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision प्लेबैक और ट्रिपल एम्बियंट लाइट सेंसर के साथ आता है। गेमिंग और सामान्य उपयोग के लिए इसमें डुअल-एक्सिस वाइब्रेशन मोटर से हैप्टिक फीडबैक मिलता है।

इसमें 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। प्रदर्शन के लिए यह Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, LPDDR5x RAM, UFS 4.1 स्टोरेज और इन-हाउस Supercomputing Chip Q3 के साथ आता है। भारी गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान डिवाइस को ठंडा रखने के लिए इसमें 8,000 sq mm सिंगल-लेयर वाष्प चेंबर भी है।

सॉफ़्टवेयर की बात करें तो iQOO 15 OriginOS 6 (Android 16) पर चलता है और यह भारत में iQOO का पहला ऐसा डिवाइस है। कंपनी ने इसे 5 साल OS अपडेट्स और 7 साल सुरक्षा अपडेट्स का वादा किया है।

कैमरा फीचर्स भी दमदार हैं। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX921 मुख्य कैमरा, 50MP IMX882 परिस्कोप टेलीफोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रा-वाईड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

गेमिंग के शौकीनों के लिए इसमें Game Live Streaming Assistant भी है, जो बिना किसी अतिरिक्त उपकरण के आपके गेमप्ले को सीधे लैपटॉप या डेस्कटॉप पर ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा देता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story