20 अक्टूबर को iQOO मचाएगा धमाल: ला रहा iQOO 15 फोन, Pad 5e, Watch GT 2, TWS 5; जानें पूरी डिटेल

iQOO 15 phone, iQOO Pad 5e, Watch GT 2, TWS 5 Launch in 20 october
X

 iQOO 15 phone, iQOO Pad 5e, Watch GT 2, TWS 5 Launch in 20 october

आईक्यू 20 अक्टूबर को लेटेस्ट iQOO 15 फोन के साथ Pad 5e, Watch GT 2, औऱ TWS 5 ईयरबड्स लॉन्च करने जा रहा है। जानिए यहां इनके फीचर्स और पूरी डिटेल्स।

आईक्यू एक बार फिर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है। कंपनी इस महीन के अंत तक चीन में अपना नया पावर पैक्ड स्मार्टफोन iQOO 15 के साथ iQOO Pad 5e टैबलेट, iQOO Watch GT 2 स्मार्टवॉच और iQOO TWS 5 ईयरबड्स भी लॉन्च करने जा रहा है। आईक्यू ने इस सभी डिवाइसेज के प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। आइए अब इनकी लॉन्च डिटेल्स, फीचर्स के बारें में विस्तार से जानें।

iQOO के नए गैजेट्स कब होगा लॉन्च?

iQOO Pad 5e, iQOO Watch GT 2 और iQOO TWS 5 को 20 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह जानकारी कंपनी ने Weibo पर साझा की। लॉन्च इवेंट स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) शुरू होगा। इस इवेंट में कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भी लॉन्च होगा।

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर टैबलेट, ईयरफोन और स्मार्टवॉच के लिए प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दिए हैं। iQOO Pad 5e के लिए ग्रीन कलर और रियर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल का टीज़र जारी किया गया है।

iQOO Pad 5e- प्रमुख स्पेसिफिकेशन

आगामी iQOO Pad 5e में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट होने की पुष्टि हो गई है। इसमें 2.8K रेज़ोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 12.1 इंच का डिस्प्ले होगा। टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी होगी।

iQOO Watch GT 2 और iQOO TWS 5 के फीचर्स

QOO Watch GT 2 में 2.07 इंच का डिस्प्ले होगा और यह BlueOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। इसमें एक समर्पित गेमिंग मोड होगा और दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 33 दिनों तक चलेगा। इसके अलावा, iQOO TWS 5 ईयरफ़ोन में गेमिंग के लिए 60db एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) और 42ms लेटेंसी रेट होने की जानकारी दी गई है।

iQOO 15 होगा मुख्य आकर्षण

20 अक्टूबर के लॉन्च इवेंट का मुख्य आकर्षण iQOO 15 होगा। यह नए लॉन्च किए गए स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिपसेट पर चलेगा और इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.85-इंच 2K 8T LTPO सैमसंग "एवरेस्ट" डिस्प्ले होगा। इस फोन में कंपनी का Q3 गेमिंग चिपसेट शामिल होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story