iQOO 15: Dynamic Glow UI डिजाइन के साथ जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे 100X जूम वाले तीन 50MP कैमरा

iQOO 15
iQOO 15 Launched Update: iQOO 15 जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने हाल ही में सोशल मीडिया में इसका एक लेटेस्ट टीजर शेयरकिया है। इस टीजर में फोन के मुख्य फीचर्स और अन्य डिटेल्स से पर्दा उठ गया है। यह अपकमिंग फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, Suspended Deco डिज़ाइन, और 7,000mAh बैटरी जैसी खूबियाँ के साथ दस्तक देगा। इसके साथ ही कंपनी ने OriginOS 6 के नए डिज़ाइन लैंग्वेज को भी टीज़ किया है, जिसमें Dynamic Glow नामक फीचर शामिल है जो यूज़र इंटरफ़ेस (UI) में हल्की रोशनी, स्मूथ इफ़ेक्ट्स और एक नया एक्सपीरियंस प्रदान करता है।
iQOO 15 लॉन्च डेट टीज़र
X (पूर्व में ट्विटर) पर iQOO के CEO निपुण मार्या ने एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने यूजर्स से iQOO 15 की लॉन्च डेट का अनुमान लगाने को कहा। पोस्ट में एक स्पिनव्हील दिखाया गया, जिसमें महीना ‘11’ (नवंबर) लिखा था, जिससे संकेत मिलता है कि यह स्मार्टफोन नवंबर में लॉन्च होगा। स्पिनव्हील कुछ समय के लिए 27 नवंबर पर रुकता है, जिससे यह माना जा रहा है कि iQOO 15 भारत में 27 नवंबर को लॉन्च हो सकता है।
बाद में CEO ने एक और पोस्ट में OriginOS 6 के नए डिज़ाइन लैंग्वेज के बारे में जानकारी दी। यह Android 16-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम होगा, जो Dynamic Glow, नया होम पेज, लॉक स्क्रीन और ऐप्स का रीडिज़ाइन किया हुआ इंटरफ़ेस लेकर आएगा। चीन में उपलब्ध इस UI का डिज़ाइन Apple के Liquid Glass डिज़ाइन से मिलता-जुलता है। इसमें गोलाकार ऐप आइकन और कर्व्ड विजेट्स दिए गए हैं। OS में रीयल-टाइम ब्लर अपग्रेड, प्रोग्रेसिव ब्लर, और स्टैक्ड नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स शामिल हैं। वहीं, नया Atomic Island (जो Apple के Dynamic Island से प्रेरित है) नोटिफिकेशन, स्टॉपवॉच, और म्यूज़िक कंट्रोल जैसी सुविधाएँ देता है।
iQOO 15 स्पेसिफिकेशन्स (चीनी वेरिएंट के अनुसार)
iQOO 15 के चीनी वेरिएंट में 6.85-इंच का सैमसंग M14 AMOLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 2K (1,440 × 3,168 पिक्सल) है, 144Hz रिफ्रेश रेट तक है और पिक्सल डेनसिटी 508 ppi है। यह हैंडसेट 3nm स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 प्रोसेसर और एड्रेनो 840 GPU द्वारा संचालित है। इसमें 16GB तक LPDDR5X अल्ट्रा रैम और 1TB तक UFS 4.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
कैमरे की बात करें तो, iQOO 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 100x तक डिजिटल ज़ूम वाला 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। iQOO 15 में 7,000mAh की बैटरी है जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 163.65×76.80×8.10 मिमी है और वज़न लगभग 221 ग्राम है।
