17 मई से लौट रहा IPL 2025: हर चौके-छक्के का Free में मजा उठाने के लिए Jio के ये 3 प्लान हैं बेस्ट

IPL Special Jio Recharge Plan: आईपीएल 2025 17 मई से फिर से शुरू हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण टूर्नामेंट कुछ समय के लिए स्थगित किया गया था, लेकिन अब बीसीसीआई (BCCI) ने पुष्टि कर दी है कि बाकी बचे हुए मैच छह शहरों- बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। इस सीजन में अभी भी कुल 17 मैच बचे हैं, जिनमें रविवार को दो डबल हेडर और प्ले-ऑफ्स शामिल हैं।
अगर आपने स्टेडियम में मैच देखने के लिए टिकट नहीं लिया है, तो चिंता की बात नहीं! आप अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर JioHotstar के जरिए सभी मैच लाइव देख सकते हैं। खास बात है कि इसके लिए आपको अलग से जियोहॉटस्टार का एक्सेस लेने की भी जरूरत महीं होगी। क्योंकि इस साल Jio ने अपने यूज़र्स के लिए ऐसे तीन खास प्लान्स पेश किए हैं जिनमें फ्री JioHotstar एक्सेस भी शामिल है , जिससे आप अपने मोबाइल या स्मार्ट टीवी पर आराम से IPL का पूरा मजा उठा सकते हैं, बिना कोई अलग से सब्सक्रिप्शन लिए। चलिए जानते हैं वो कौन से 3 बेस्ट Jio प्लान्स हैं जो IPL 2025 की स्ट्रीमिंग को बना देंगे पूरी तरह फ्री!
jio के ये तीन खास प्लान
1. Jio Add-on Plan (₹100)
यह प्लान उन यूजर्स को टारेगट करता है जिनके पास पहले से ही Jio प्रीपेड प्लान है, लेकिन वे अतिरिक्त डेटा और IPL स्ट्रीमिंग एक्सेस चाहते हैं। यह एक बार में 5GB का एकमुश्त डेटा टॉप-अप और 90 दिनों के लिए JioHotstar एक्सेस प्रदान करता है। इस प्लान में वॉयस कॉल या SMS सेवाएँ शामिल नहीं हैं और यह केवल स्ट्रीमिंग के लिए डेटा बूस्टर के रूप में कार्य करता है।
2. Jio Cricket Data Pack (₹195)
जियो का यह प्लान विशेष तौर पर क्रिकेट प्रेमियों के लिए ही पेश किया गया है। इस प्लान पर पूरा 15GB डेटा और 90 दिनों के लिए Jio Hotstar एक्सेस मिलता है। ₹100 प्लान की तरह, इसमें वॉयस और SMS शामिल नहीं हैं, लेकिन बार-बार टॉप-अप किए बिना बेहतर क्ववालिटी में मैच स्ट्रीम करने के लिए अधिक डेटा प्रदान करता है।
3. Jio Comprehensive Plan (₹949)
इस प्लान में डेटा, कॉल और मनोरंजन तीनों चीजें शामिल है। इसमें प्रतिदिन 2GB 4G डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी मिलती है। इसेक अलावा, अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 100 SMS और 84 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार एक्सेस भी मिलता है। साथ ही, इसमें जियो क्लाउड स्टोरेज भी शामिल है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो काम और मनोरंजन की ज़रूरतों को पूरा करने वाला पूरा मोबाइल पैकेज चाहते हैं।
अतिरिक्त विकल्प:
अगर आप सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि और भी OTT कंटेंट देखना चाहते हैं, तो OTTplay एक शानदार ऑप्शन है। सिर्फ ₹149 में आपको 37+ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और 500+ लाइव टीवी चैनलों तक एक्सेस मिलेगा, जो वीकेंड मनोरंजन के लिए परफेक्ट है।
