iPhone यूजर्स सावधान: पुराने iOS वर्जन वाले आईफोन और iPad पर बड़ा खतरा, CERT-In ने दी हाई रिस्क चेतावनी

iPhones और iPads यूजर्स पर मंडरा रहा खतरा, सरकार ने जारी की एडवायजरी।
Apple Users Alert: अगर आप भारत में iPhone या iPad का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर हैं। भारत सरकार ने आईफोन यूजर्स के लिए एक हाई रिस्क वाली चेतावनी जारी की है। भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) द्वारा जारी इस एडवायजरी में Apple के iOS यानी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और iPadOS में पाई गई खतरनाक खामियों का खुलासा किया गया है। ऐसे में हैकर्स या साइबर अपराधी इन सॉफ्टवेयर खामी का फायदा उठाकर आपके डिवाइस को हैक, डेटा चोरी या डिवाइस को पूरी तरह क्रैश भी कर सकते हैं।
Apple के इन डिवाइसेज पर है सबसे ज्यादा खतरा
CERT-In द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक, यह सॉफ्टवेयर बग उन डिवाइसेज को प्रभावित कर सकते हैं, जो iOS 18.3 या उससे भी पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। वहीं, iPad डिवाइसेज में यह समस्या iPadOS 17.3 से नीचे के वर्जन हैं। इनकी लिस्ट इस प्रकार है-
Iphone Xs और इसके बाद के डिवाइस
ipad pro (2nd Gen और इसके बाद के)
ipad 6th Gen और इससे नए वेरिएंट
ipad Air (3rd और इससे ऊपर के डिवाइस)
ipad mini 5th Gen और इससे नीचे के मॉडल
क्या है असली समस्या?
यह खतरा Darwin notifications नाम की एक सिस्टम से जुड़ा है, जो iPhone और iPad के अंदरूनी हिस्सों को आपस में कम्यूनिकेट करने में मदद करती है। CERT-In का कहना है कि कोई भी ऐप, चाहे आप उसे विशेष परमिशन न भी दें तो भी इस सिस्टम का दुरुपयोग कर सकती है और खतरनाक कमांड भेजकर डिवाइस को काम करना बंद करने पर मजबूर कर सकती है।
क्या होता है Darwin Notifications?
iPhone और iPad के अंदर बहुत सारी चीज़ें होती हैं जो आपस में लगातार बातचीत (communication) करती रहती हैं — जैसे ऐप्स, सिस्टम फीचर्स, बैकग्राउंड प्रोसेसेस आदि। Darwin Notifications एक ऐसा सिस्टम है जो इन सबके बीच संदेश पहुंचाने का काम करता है। जब कोई ऐप या सिस्टम फीचर कुछ बदलाव करता है, तो वो दूसरे हिस्सों को इसकी जानकारी Darwin Notifications के ज़रिए देता है।
बचाव के लिए क्या करें यूजर्स ?
इस साफ्टवेयर बग से बचाव के लिए एप्पल ने सिक्योरिटी पैच जारी कर दिए हैं। इसलिए सभी यूजर्स अपने iPhone या iPad को तुरंत अपडेट करें। इसके अलावा, अंजान या अनवेरिफाइड ऐप्स डाउनलोड करने से बचें। साथ ही, किसी भी मैसेज या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS