iPhone Fold: फोल्डेबल फोन में मिलेगा लिक्विड मेटल हिंज, Apple 15 साल से कर रहा है टेस्ट

Apple iPhone Fold Launched Update
X

Apple iPhone Fold Launched Update

Apple का पहला फोल्डेबल आईफोन iPhone Fold साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक, यह हैंडसेट लिक्विड मेटल हिंज और टाइटेनियम बॉडी के साथ आ सकता है। जानें फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और लीक डिटेल्स।

Apple iPhone Fold Launched Update: Apple अपना पहला फोल्डेबल आईफोन iPhone Fold को इस साल लॉन्च कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इस हैंडसेट के 2026 में लॉन्च की पुष्टि नहीं की है, लेकिन लीक्स और अफवाहों से इस डिवाइस से जुड़ी कई जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। एक हालिया लीक के मुताबिक, iPhone Fold में अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन्स से अलग मटीरियल का इस्तेमाल हिंज डिजाइन में किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि Apple इस मटीरियल पर एक दशक से ज्यादा समय से काम कर रहा है। जानिए इस लिक्विड मेटल हिंज में क्या खास है।

iPhone Fold का हिंज डिजाइन

दक्षिण कोरिया के ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Naver पर टिप्स्टर @yeux1122 की पोस्ट के अनुसार, Apple iPhone Fold के हिंज के लिक्विड मेटल मटीरियल का उपयोग करेगा। माना जा रहा है कि इससे हिंज की मजबूती बढ़ेगी और फोल्डिंग पॉइंट पर पड़ने वाला दबाव कम होगा। फोन के बाकी चेसिस में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

लीक में दावा किया गया है कि यह टाइटेनियम का उन्नत वर्ज़न होगा, जिसे Apple पहले iPhone 15 Pro जैसे मॉडल्स में इस्तेमाल कर चुका है। इससे मौजूदा iPhone मॉडल्स की तुलना में बेहतर मजबूती मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, Apple वजन कम करने के लिए एलॉय कंपोज़िशन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में भी बदलाव कर रहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple पिछले 15 वर्षों से लिक्विड मेटल मटीरियल पर प्रयोग कर रहा है और अब इसे पहली बार अपने फोल्डेबल iPhone में इस्तेमाल किया जा सकता है।

सप्लायर और मैन्युफैक्चरिंग डिटेल्स

टिप्स्टर के दावे एक पुराने लीक की भी पुष्टि करते हैं, जिसमें कहा गया था कि Apple के सप्लायर Dongguan Yi'an Technology को लिक्विड मेटल के इस्तेमाल से फायदा होगा। Yi'an Technology को इस मटीरियल का एक्सक्लूसिव सप्लायर बताया जा रहा है, जिसे फोल्डेबल डिवाइस के कोर कंपोनेंट्स में इस्तेमाल किया जा सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन (लीक)

पहले की रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone Fold एक बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। Apple इसमें वाइड-डिस्प्ले डिजाइन अपना सकता है, जो Google Pixel Fold के अनुपात के करीब होगा। इसमें 5.5-इंच की आउटर स्क्रीन और 7.8-इंच की इनर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

तुलना के लिए, कथित Samsung Wide Fold में 5.35-इंच की इनर डिस्प्ले और 7.58-इंच की आउटर स्क्रीन हो सकती है, जो लगभग Apple के फोल्डेबल iPhone जैसी ही बताई जा रही है।

क्रीज़ और हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस

iPhone Fold में हिंज के आसपास बेहद कम क्रीज़ (फोल्ड की लकीर) देखने को मिल सकती है, जो ज्यादातर फोल्डेबल फोन निर्माताओं के लिए अब भी एक बड़ी चुनौती है। CAD रेंडर्स के अनुसार, यह फोल्डेबल iPhone कम उभरी हुई क्रीज़ के साथ ज्यादा फ्लैट सतह दे सकता है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो iPhone Fold में डुअल रियर कैमरा और डुअल सेल्फी कैमरा दिए जाने की संभावना है। यह फोन 2nm टेक्नोलॉजी पर बने A20 Pro चिपसेट से लैस हो सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Apple का C2 मॉडेम मिलने की उम्मीद है। सुरक्षा के लिहाज़ से, iPhone Fold में पावर बटन में इंटीग्रेटेड Touch ID दिया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story