iPhone 17e: एप्पल ला रहा सस्ता आईफोन, 18MP सेल्फी कैमरा और A19 चिप से हो सकता है लैस; जानें खासियत

iPhone 17e साल 2026 में लॉन्च होगा।
iPhone 17e Launched Date: आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। एप्पल जल्द ही एक नया एंट्री लेवल आईफोन और मैकबुक लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका नाम iPhone 17e हो सकता है। ऐनालिस्ट Jeff Pu ने अपनी नई रिसर्च में साल 2026 की शुरुआत में एप्पल के प्रोडक्ट प्लान्स का खुलासा किया है और बजट iPhone लाइनअप तथा एंट्री-लेवल डिवाइसेज से जुड़े अपडेट्स को हाइलाइट किया है। पू का दावा इंडस्ट्री सप्लाई चेन सिग्नल्स पर आधारित है, जो अगले कुछ महीनों में आने वाली एफ़ोर्डेबल लाइनअप की झलक पेश करता है।
इसके तहत iPhone 17e हैंडसेट 18 मेगापिक्सल के शानदार फ्रंट कैमरे और नए A19 चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा, इसमें डायनेमिक आइलैंड डिज़ाइन और बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिल सकते हैं, जिससे यह एप्पल का सबसे किफायती लेकिन फीचर-रिच स्मार्टफोन बन सकता है।
iPhone 17e: जल्द होगा लॉन्च
पू के अनुसार iPhone 17e फोन अगले साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन iPhone 16e का उत्तराधिकारी होगा। यह फोन अपग्रेडेड 18-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है, जो सेंटर स्टेज सपोर्ट के साथ आएगा और मुख्य iPhone 17 मॉडल के समान होगा।
डिवाइस में A19 चिप भी दी जा सकती है, जिससे बजट और फ्लैगशिप iPhone के बीच के परफॉर्मेंस का अंतर कम हो जाएगा। रिपोर्ट यह भी बताती है कि ऐप्पल ट्रेडिशनल नॉच हटाकर डायनेमिक आइलैंड डिजाइन ला सकता है, जो पहली बार किसी “e” मॉडल में दिखाई देगा।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी में Apple C1 मॉडेम और संभवतः N1 वायरलेस चिप शामिल हो सकती है, जो पीयर-टू-पीयर ट्रांसफर और एनर्जी एफिशिएंटी को बेहतर बना सकती है। इन अपग्रेड्स से पता चलता है कि ऐप्पल अपने सबसे सस्ते iPhone को भी अधिक फीचर-रिच बनाना चाहता है।
एक पहले लीक से पता चला था कि iPhone 17e में 6.1-इंच 60Hz OLED स्क्रीन डायनेमिक आइलैंड के साथ होगी। इसमें 48-मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा, और डिजाइन में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
MacBook और iPad भी 2026 में आने की उम्मीद
पू के अनुसार, एंट्री-लेवल एक नया मैकबुक भी आने वाला है। यह खासकर छात्रों और बजट में सोचने वाले लोगों के लिए होगा। इसमें 13-इंच की स्क्रीन, A18 Pro चिप और कई रंगों के विकल्प हो सकते हैं। इसकी कीमत लगभग $699 से $899 के बीच हो सकती है, लेकिन इस रेंज में आने के लिए कुछ फीचर्स में कमी हो सकती है।
इसके अलावा, 12वीं पीढ़ी का iPad भी योजना में है। इसका डिज़ाइन पुराने iPad जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें A18 चिप लगेगा। इस अपग्रेड से बेस iPad में पहली बार Apple Intelligence फीचर्स मिलेंगे।
