9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज?: बेस 256GB वेरिएंट हुआ महंगा, जानें कितना बढ़ा प्राइस

iPhone 17 Series india Launch Date and Price
iPhone 17 Series Launch Date: आईफोन लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज टेक ब्रांड Apple अगले महीने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब हाल ही में एक विश्वसनीय लीक रिपोर्ट में iPhone 17 सीरीज और लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
इस बार कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज के साथ कई बड़े बदलाव करने जा रही है। अफवाहों की मानें, तो iPhone 17 Pro के बेस वेरिएंट में अब 128GB नहीं, बल्कि सीधे 256GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है। स्टोरेज बढ़ने के साथ, Apple इसके दाम में जबरदस्त इजाफा कर सकता है। आइए अब जानें iPhone 17 सीरीज भारत में कब लॉन्च होगी और इनकी कीमतें क्या होंगी।
iPhone 17 Pro की संभावित कीमत
चीनी टिप्स्टर Instant Digital ने Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर iPhone 17 Pro की कीमत को लेकर बड़ा हिंट दिया है। इसके मुताबिक, iPhone 17 प्रो में इस बार बेस वेरिएंट 256GB स्टोरेज का मिलेगा, जिसकी कीमत $1,049 (लगभग ₹91,735) हो सकती है।
जबकि, एप्पल के पिछले मॉडल iPhone 16 Pro (128GB) की कीमत $999 थी और भारत में इसकी कीमत ₹1,19,900 थी। iPhone 16 Pro (256GB) की कीमत $1,199 थी और भारत में ₹1,29,900 थी। इसलिए उम्मीद है कि iPhone 17 Pro (256GB) भारत में करीब ₹1,25,000 की कीमत पर लॉन्च हो सकता है। अगर ये लीक सही साबित होते हैं, तो यूजर्स को ज्यादा स्टोरेज के साथ बेहतर डील मिल सकती है।
