iPhone 17 Pro सीरीज में मिलेगा रिवर्स चार्जिंग फीचर!: Apple Watch और AirPods को कर सकेंगे चार्ज

iPhone 17 Pro may be launched with reverse charging feature
X

iPhone 17 Pro सीरीज में मिलेगा रिवर्स चार्जिंग फीचर! 

iPhone 17 सीरीज भारत समेत वैश्विक बाजार में अगले महीने दस्तक देने की तैयारी में है। इस बार कंपनी iPhone 17 Pro मॉडल में रिवर्स चार्जिंग फीचर जोड़ सकती है, जिससे आप घड़ी और बड्स को चार्ज कर सकते हैं।

एप्पल की मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सीरीज iPhone 17 सीरीज भारत में जल्द ही धमाकेदार एंट्री लेने वाली है। इस बार कंपनी अपने फ्लैगशिप Pro मॉडल्स- iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में नया जबरदस्त फीचर जोड़ने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले नए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max नया रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। यह फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इससे आप अपनी Apple Watch, AirPods और अन्य वायरलेस चार्जिंग डिवाइसेज को सीधे iPhone से चार्ज कर पाएंगे। बता, दें यह फीचर पहले Android फोन्स में पहले से मौजूद है, लेकिन अब Apple इसे अपने खास टच और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लाने की तैयारी में है।

iPhone 17 Pro मॉडल्स में मिलेगा रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Instant Digital ने जानकारी की है कि Apple ने लेटेस्ट iPhone 17 Pro मॉडल में रिवर्स चार्जिंग फंक्शन की टेस्टिंग की है। यह फीचर ऐसे सभी डिवाइसेज को वायरलेसली चार्ज कर सकता है जो वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

हालांकि जानकारी सीमित है, लेकिन टिप्स्टर ने बताया कि iPhone 17 Pro 7.5W की स्पीड से रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह स्पीड इसके सीधी टक्कर वाले डिवाइस Galaxy S25 Ultra से तेज हो सकती है, जिसमें PowerShare फीचर सिर्फ 4.5W पर काम करता है। हालांकि, Xiaomi 15 Ultra अब भी iPhone 17 Pro से तेज होगा, क्योंकि वह 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग स्पीड ऑफर करता है।

टिप्स्टर ने केवल iPhone 17 Pro का उल्लेख किया है, लेकिन आमतौर पर Pro और Pro Max वेरिएंट्स के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे होते हैं। इसलिए, अगर Apple ने एक डिवाइस पर यह टेस्ट किया है, तो संभव है कि दोनों वेरिएंट्स में यह फीचर मौजूद हो। हालांकि, यह अभी अटकलें हैं और Apple की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story