iPhone 17 Pro Max: 9 सितंबर को भारत में इतनी कीमत पर होगा लॉन्च, 12GB RAM के साथ मिलेगा ये नया फीचर

iPhone 17 Pro Max India launch on Sept 9
X

iPhone 17 Pro Max India launch on Sept 9

iPhone 17 Pro Max भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले इसकी कीमत और अन्य फीचर्स का खुलासा हो गया है। जानिए इसकी पूरी डिटेल।

iPhone 17 Pro Max Launch Update : एप्पल का Awe-dropping इवेंट 9 सितंबर को होगा। इस इवेंट में लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज़ स्मार्टफोनों को पेश किया जाएगा। इसमें iPhone 17 Pro Max भी शामिल है। लेकिन लॉन्च इवेंट से पहले ही सीरीज के सबसे खास और प्रीमियम हैंडसेट iPhone 17 Pro Max की कीमत और अन्य मुख्य फीचर्स से पर्दा उठ गया है।

लीक की मानें तो, लेटेस्ट प्रो मैक्स डिवाइस में अब तक की सबसे बड़ी 5,500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। साथ ही इसमें, Apple A19 Pro चिपसेट, 12GB RAM और 25W MagSafe चार्जिंग जैसी तमाम सुविधाएं दी जा सकती है। इसके अलावा कंपनी ने इस बार फोन में एक नया और खास फीचर भी जोड़ा है। जानें इसकी कीमत, और सभी डिटेल के साथ नए स्पेशल फीचर के बारें में।

iPhone 17 Pro Max: भारत में इतनी कीमत में होगा लॉन्च

Apple अपनी लेटेस्ट सीरीज के सबसे महंगे फोन iPhone 17 Pro Max को भारत में काफी प्रीमियम कीमत पर उतारेगी। अफवाहें है कि इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में ₹1,64,900 हो सकती है। यह संभवतः अमेरिका में $1,899, दुबई में AED 6999, और कनाडा में CAD 2,615 में उपलब्ध होगा।

पिछले मॉडल की तुलना में इस बार कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल सकता है, जिसका एक प्रमुख कारण देशों के बीच चल रहे टैरिफ युद्ध (tariff wars) को माना जा रहा है। इसके अलावा, Bsky सोर्स के मुताबिक, यह डिवाइस चार नए और खूबसूरत रंगों में पेश किया जाएगा। इनमें vibrant orange (चमकदार नारंगी), white (सफेद), dark blue (गहरा नीला) और black (काला) कलर ऑप्शन शामिल है।

Apple iPhone 17 Pro Max: क्या मिलेगा इस बार खास?

Apple अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज को इस बार कई अपग्रेड्स के साथ पेश करेगी। लीक की मानें तो, iPhone 17 Pro Max में पिछली iPhone 16 Pro Max की तरह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस बार एप्पल फोन के पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर में एक बड़ा बदलाव कर सकती हैं।

iPhone 17 Pro Max डिवाइस में इस बार 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर हटाकर 48MP का नया सेंसर लगाया जा सकता है। इसके अलावा हैंडसेट में दो अन्य कैमरे होंगे। इनमें एक 48MP प्राइमरी सेंसर और एक 48MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा शामिल है। इस प्रकार फोन में पीछे की तरफ यूजर्स को कुल तीन कैमरा देखने को मिलेंगे।

वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी फोन के फ्रंट में Apple 12MP का सेल्फी कैमरा की जगह शानदार 24MP का पावरफुल कैमरा दे सकता है।

डिस्प्ले और बैटरी

Apple iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच की ProMotion OLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। अफवाहों के अनुसार, यह डिवाइस 35W वायर्ड चार्जिंग और 50W MagSafe वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, अफवाहें है कि कंपनी फोन में अब तक की सबसे शक्तिशाली और बड़ी 5000MAH की बैटरी दे सकता है। यह फोन Apple A19 Pro चिपसेट के साथ दस्तक दे सकता है, जो 12GB RAM, और 256GB इंटरनल स्टोरेज (बेस मॉडल) के साथ आने की उम्मीद है।

इसके अलावा, कंपनी फोन में पहली बार एक नई और खास विशेषता भी जोड़ने जा रहा है। लीक के मुताबिक, हैंडसेट में पहली बार Reverse Wireless Charging की सुविधा मिल सकती है।जिससे यूजर्स अपने iPhone से अन्य Apple एक्सेसरीज को वायरलेसली चार्ज कर सकेंगे। गौर करने वाली बात है कि यह सुविधा पहली बार iPhone में दी जाएगी, जबकि यह एंड्रॉयइड फोन में पहले से मौजूद है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story