₹1.49 लाख में भारत आया iPhone 17 Pro Max: इसमें है तीन 48MP कैमरा, 40x जूमिंग पावर, दमदार AI फीचर्स

iPhone 17 Pro Max Launched
X

₹1.49 लाख में iPhone 17 Pro Max भारत में लॉन्च हुआ।

iPhone 17 Pro Max भारत में ₹1,49,900 की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हो चुका है। तीन 48MP कैमरे, 40x जूमिंग पावर, नया A19 Pro चिप और दमदार AI फीचर्स के साथ यह Apple का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। जानिए इसके खास फीचर्स और परफॉर्मेंस।

iPhone 17 Pro Max Launched: iPhone 17 Pro Max भारत समेत ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हो चुका है, जो अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत ₹1,49,900 रखी गई है। इस बार Apple ने कैमरा, परफॉर्मेंस और डिजाइन के मामले में कई अहम बदलाव किए है।

iPhone 17 Pro Max में पीछे की तरफ 48MP के तीन रियर कैमरे हैं, इसमें प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह टेलीफोटो लेंस अब 8x ऑप्टिकल और 40x डिजिटल ज़ूम तक की पावर रखता है। इसके अलावा, दमदार परफॉर्में के लिए इसमें एप्पल का नया A19 Pro चिप और Vapour Chamber दिया है। इस कूलिंग सिस्टम की मदद से यह डिवाइस अब लंबे समय तक हाई-परफॉर्मेंस टास्क हैंडल कर सकता है। साथ ही, iOS 26 और Apple Intelligence AI फीचर्स के साथ यह iPhone और भी स्मार्ट और सहज बन गया है।


Apple iPhone 17 Pro Max के फीचर्स

Apple iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का बड़ा Super Retina XDR डिस्प्ले है, जो 120Hz तक के ProMotion, Always-On Display, और 3000 निट्स की पीक आउटडोर ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके सामने और पीछे दोनों तरफ Ceramic Shield 2 का इस्तेमाल किया गया है, जिससे स्क्रीन की स्क्रैच रेजिस्टेंस तीन गुना और पिछले iPhone मॉडल्स की तुलना में बैक ग्लास की क्रैक रेजिस्टेंस चार गुना बेहतर हो गई है।

इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट दिया गया है, जिसे वापर चेंबर कूलिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। Apple का दावा है कि इससे डिवाइस को लगातार प्रदर्शन (sustained performance) में 40% तक सुधार मिलता है। इसका यूनिबॉडी एल्युमिनियम डिज़ाइन बड़ी बैटरी को संभव बनाता है, जिससे यह अब तक का सबसे लंबी बैटरी लाइफ वाला iPhone बन गया है। Apple के अनुसार, नया 40W USB-C चार्जर डिवाइस को केवल 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकता है।


कैमरा फीचर्स

फोन में ट्रिपल 48MP Fusion कैमरा सेटअप है, जिसमें एक नया टेलीफोटो लेंस शामिल है जो 8x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करता है — जो अब तक किसी भी iPhone में सबसे लंबा ज़ूम है। इसके अलावा, आप फोटो को डिजिटल रूप से 40x तक ज़ूम कर सकते हैं। सामने की तरफ नया 18MP Center Stage कैमरा है, जो ग्रुप सेल्फी के लिए ऑटोमैटिक फ्रेम एडजस्ट करता है, और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग को स्टेबलाइजेशन के साथ सपोर्ट करता है। इसमें फ्रंट और रियर कैमरों से एक साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है।

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए iPhone 17 Pro Max में Dolby Vision HDR, ProRes RAW, Log 2, और Genlock जैसे प्रोफेशनल-ग्रेड वीडियो टूल्स दिए गए हैं, जो मल्टी-कैमरा सेटअप में फिल्ममेकर्स के लिए बेहद उपयोगी हैं।


39 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक

डिवाइस में नया N1 वायरलेस चिप है, जो Wi-Fi 7, Bluetooth 6, और Thread सपोर्ट के साथ आता है, जिससे तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी मिलती है। कुछ क्षेत्रों में यह डिवाइस eSIM-only मॉडल के रूप में आएगा, यानी फिजिकल सिम स्लॉट हटा दिया गया है, जिससे बड़ी बैटरी के लिए जगह मिलती है और इससे यह फोन 39 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है।

iPhone 17 Pro Max में iOS 26 दिया गया है, जिसमें नए Apple Intelligence (AI) फीचर्स शामिल हैं। इसमें ऑन-डिवाइस AI के जरिए लाइव ट्रांसलेशन, बेहतर विजुअल सर्च, कॉल स्क्रीनिंग, और बेहतर प्राइवेसी फीचर्स जैसे स्मार्ट विकल्प शामिल हैं।

Apple iPhone 17 Pro Max की भारत में कीमत

Apple iPhone 17 Pro Max भारत में निम्नलिखित स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा:

स्टोरेज वेरिएंट

भारत में कीमत

256GB

₹1,49,900

512GB

₹1,69,900

1TB

₹1,89,900

2TB

₹2,29,900

iPhone 17 Pro Max तीन रंगों में मिलेगा। इनमें सिल्वर (Silver), कॉस्मिक ऑरेंज (Cosmic Orange) और डीप ब्लू (Deep Blue) कलर ऑप्शन शामिल है। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 9 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बिक्री 19 सितंबर से भारत समेत वैश्विक बाजारों में शुरू होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story