₹7,500 सस्ता हुआ iPhone 17 Pro Max: ऑरेंज कलर वाले प्रीमियम मॉडल की धड़ल्ले से हो रही बिक्री, जानें ऑफर

iPhone 17 Pro Max Price Drop
X

iPhone 17 Pro Max Price Drop 

विजय सेल्स की Black Friday सेल में लेटेस्ट iPhone 17 Pro Max तगड़ी छूट के साथ मिल रहा है। ग्राहक अब इस प्रीमियम हैंडसेट को ₹7,500 की बचत के साथ अपना बना सकते हैं। जानें इसका ऑफर प्राइस और फीचर्स।

एप्पल का सबसे लेटेस्ट और महंगा फोन iPhone 17 Pro Max खरीदने का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Vijay Sales पर चल रही ब्लैक फ्राइडे सेल में यह प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल जबरदस्त छूट के साथ मिल रहा है। अब इसे पूरे ₹7,500 की भारी बचत के साथ अपना बनाया जा सकता है। ग्राहकों खासतौर पर फोन का ऑरेंज कलर सबसे ज्यादा पसंद आ रहा है, जिसकी लॉन्च के बाद से ही धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। अगर आप एक स्टाइलिश लुक, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम बिल्ड वाले iPhone की तलाश में हैं, तो यह ऑफर आपके लिए बेहतरीन मौका साबित हो सकता है। यहां जानें पूरी ऑफर डिटेल्स और फीचर्स।

iPhone 17 Pro Max: ऑफर प्राइस
iPhone 17 Pro Max का बेस मॉडल अभी भी Vijay Sales पर अपनी सामान्य MRP पर ही बिक रहा है। लेकिन बैंक ऑफर्स की मदद से आप इसकी कीमत थोड़ी कम कर सकते हैं। यदि शॉपर्स फोन को HSBC बैंक के क्रेडिट कार्डसे फोन को EMI पर खरीदते हैं, तो आपको पूरा ₹7,500 का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, HDFC बैंक ग्राहकों को ₹4,500 तक का ऑफर मिलेगा, जबकि SBI और ICICI बैंक के यूजर्स को ₹4,000 की छूट दी जा रही है।

फिर भी, फोन की कीमत काफी ज्यादा रहती है। यदि आप लागत और कम करना चाहते हैं, तो एक्सचेंज ऑफर भी जोड़ सकते हैं। Cashify जैसी साइटें आपके पुराने फोन की सही कीमत बता देती हैं। बस ध्यान रखें- जितना पुराना फोन होगा, उसकी एक्सचेंज वैल्यू उतनी कम मिलेगी

iPhone 17 Pro Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

iPhone 17 Pro Max की डिस्प्ले ब्राइटनेस इस साल बेहतर हुई है। 6.9-इंच Super Retina XDR OLED स्क्रीन अब एंटी-ग्लेयर कोटिंग के साथ आती है, जिससे तेज धूप में भी पढ़ना आसान हो गया है। यह ProMotion (1Hz–120Hz), HDR10, Dolby Vision और True Tone सपोर्ट करता है और पीक आउटडोर ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक जाती है।

A19 Pro चिप और वेपर चेंबर कूलिंग से परफॉर्मेंस बेहतरीन है। गेमिंग, वीडियो एडिटिंग और लॉन्ग रिकॉर्डिंग में फोन आसानी से काम करता है। वेपर चेंबर कूलिंग गर्मी को फैलाकर फोन को ठंडा रखती है और थ्रॉटलिंग कम करती है।

अल्युमिनियम बॉडी का फैसला सही साबित हुआ है। फोन हाथ में संतुलित लगता है, मैट बैक अच्छे ग्रिप देता है और Ceramic Shield 2 ग्लास मजबूत और क्लियर है। फिसलन की समस्या कम हो गई है। कैमरा अपग्रेड्स भी बड़े हैं। तीनों रियर कैमरे अब 48MP के हैं। टेलीफोटो कैमरा 4x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शार्प और ब्राइट तस्वीरें देता है। नया 18MP सेल्फी कैमरा वर्टिकल पोज़ में भी हॉरिज़ॉन्टल सेल्फी ले सकता है। डुअल-कैप्चर मोड फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।

वीडियो रिकॉर्डिंग में iPhone 17 Pro Max टॉप पर है। फुटेज स्थिर, डिटेल्ड और नैचुरल दिखती है। Apple का कैमरा ऐप आसान है और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भरोसेमंद है। बैटरी और चार्जिंग भी बेहतर हैं। बैटरी अब 4,832mAh (eSIM वेरिएंट में 5,088mAh) की है। नई चिप के साथ बैकअप बढ़ा है। 40W चार्जर फोन को 20 मिनट में लगभग 50% चार्ज कर देता है और वायरलेस चार्जिंग अब 25W तक सपोर्ट करती है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story