iPhone 17 Air: भारत में कब होगा लॉन्च? कितनी होगी कीमत? जानें यहां सबकुछ

iPhone 17 Air india launched date and price Leak
iPhone 17 Air India Launch Date: एप्पल भारत समेत दुनियाभर में अपने प्रीमियम आईफोन के लिए जाना जाता है। कंपनी हर साल सितंबर महीने में अपना लेटेस्ट आईफोन लॉन्च करती है, जिसे लेकर यूजर्स काफी एक्साइटेड रहते हैं। कंपनी साल 2025 में भी अपनी लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज को अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है।
इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज के अन्य मॉडल के साथ नया iPhone 17 Air भी पेश करेगी, जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई है।
कहा जा रहा है कि यह एक किफायती मॉडल है , जो शानदार और अनोखे फीचर्स से लैस होगा। कंपनी इस डिवाइस को खासतौर पर बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर डेवलप कर रही है। चलिए अब जानें की iPhone 17 Air भारत कब लॉन्च होगा, इसकी कीमत और पूरी डिटेल।
iPhone 17 Air: लॉन्च डेट, प्री-ऑर्डर और कीमत (संभावित)
Apple हर साल अपने फ्लैगशिप iPhone सीरीज को सितंबर महीने में एक बड़े और भव्य इवेंट के दौरान पेश करता है। परंपरा के अनुसार, कंपनी अक्सर लेबर डे के बाद मंगलवार को नया iPhone लॉन्च करती है। इस बार भी रिपोर्ट्स और विश्लेषकों के अनुसार, iPhone 17 Air समेत iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च किए जाने की संभावना है।
अगर यह तारीख सटीक साबित होती है, तो प्री-ऑर्डर की शुरुआत 12 सितंबर से हो सकती है, जबकि डिवाइस की सेल 19 सितंबर से शुरू हो सकती है। कीमत की बात करें तो, iPhone 17 Air की शुरुआती कीमत $949 (लगभग ₹83,000) बताई जा रही है, जो कि iPhone 16 Plus की कीमत $899 (लगभग ₹75,500) से ज्यादा है।
यह फोन कीमत में iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के बीच रहेगा। विश्लेषकों का कहना है कि नए iPhone 17 मॉडल की कीमतें पिछले मॉडल से ज्यादा होंगी, खासकर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड टैक्स के कारण। iPhone 17 Air को चार रंगों ब्लैक, लाइट ब्लू, लाइट गोल्ड, और व्हाइट में पेश किया जा सकता है।
iPhone 17 Air फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
iPhone 17 Air बाजार के सबसे स्लिम स्मार्टफोन्स में से एक होगा। इसकी मोटाई सबसे पतली जगह पर लगभग 5.5mm होगी, जो इसे अब तक का सबसे पतला iPhone बना सकती है। इसमें 6.6-इंच की डिस्प्ले होगी, जो iPhone 17 Pro और Pro Max के बीच का साइज है। यह पहला नॉन-Pro iPhone मॉडल होगा जिसमें ProMotion डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कुछ रिपोर्ट्स में 90Hz पैनल की भी बात की गई है।
प्रोसेसर और RAM
यह फोन Apple के A19 Pro SoC से लैस होगा, जो Pro और Pro Max मॉडल्स में भी मिलता है। हालांकि, इसमें एक कम CPU कोर हो सकता है। साथ ही, यह 12GB RAM के साथ आएगा।
कैमरा और बैटरी:
iPhone 17 Air में एक सिंगल 48 मेगापिक्सल Fusion कैमरा हो सकता है, जो iPhone 16 लाइनअप के प्राइमरी शूटर के बराबर होगा। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 24 मेगापिक्सल का नया कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, iPhone 17 Air में Apple का अपना C1 मॉडेम होगा, जो फोन की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा।रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air की बैटरी क्षमता 3,000mAh से कम हो सकती है, जो इसे अन्य मॉडलों की तुलना में कम बैटरी लाइफ वाला बना सकता है।
