सस्ता हुआ iPhone 16: ₹10,000 की सीधी छूट के साथ मिल रहा ₹45,150 तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी, देखें नई कीमतें

iPhone 16 पर मिल रही ₹10,000 की सीधी छूट।
iPhone 16 Price Cut: Flipkart ने iPhone 16 सीरीज पर नए डील्स की घोषणा की है। अगर आप लंबे समय से Apple का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। iPhone 16 (128GB, ब्लैक) वेरिएंट की कीमत अब ₹69,999 कर दी गई है, जो इसके लॉन्च प्राइस ₹79,900 से ₹9,901 कम है। इस छूट का लाभ सभी ग्राहक बिना किसी बैंक ऑफर या एक्सचेंज डिवाइस के भी उठा सकते हैं।
यह ऑफर विशेष रूप से 128GB स्टोरेज और ब्लैक कलर वेरिएंट पर लागू है। साथ ही, Flipkart पुराने स्मार्टफोन के बदले में ₹45,150 तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी दे रहा है, जो डिवाइस की हालत और लोकेशन पर निर्भर करता है। इसके अलावा, फोन पर Axis Bank UPI से SuperMoney के जरिए पेमेंट करने पर ₹500 का कैशबैक मिलेगा। और Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा।
iPhone 16 के प्रमुख फीचर्स
iPhone 16 में 6.1-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR सपोर्ट करता है और अधिकतम 2000 निट्स ब्राइटनेस देता है। इसमें Apple का नवीनतम A18 चिपसेट लगा है, जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर Neural Engine शामिल हैं, जो इसे तेज़ और पावरफुल बनाते हैं।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है, वहीं सेल्फी और फेस ID के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप भी शानदार है, जो 22 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का सपोर्ट करता है। यह 25W फास्ट चार्जिंग और MagSafe वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
डिवाइस का डिज़ाइन IP68 रेटिंग के साथ आता है, यानी यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 7, Bluetooth 5.3, USB-C पोर्ट और 5G सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए Action Button और Camera Control बटन जैसे स्मार्ट फीचर्स भी शामिल हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डील केवल ब्लैक कलर वाले 128GB वेरिएंट पर लागू है। बाकी कलर वेरिएंट्स और 256GB या 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स भी Flipkart पर उपलब्ध हैं, लेकिन उनकी कीमत इस ऑफर से अलग या अधिक हो सकती है।
