iPhone 16 Price Drop: ₹62,990 में घर ले जांए आईफोन 16, इन आसान स्टेप्स से अभी करें ऑर्डर

iPhone 16 Price Drop
X

iPhone 16 Price Drop

iPhone 16 खरीदना चाहते हैं, तो अभी आपके पास अच्छा मौका है। अमजेन पर यह सिर्फ ₹62,990 में खरीदा जा सकता है। यहां हम आपको इस शानदार डील को पाने की आसान टिप्स बता रहे हैं।

iPhone 16 Price Drop: क्या आप आईफोन 16 लेने का प्लान कर रहे हैं, तो अभी भी आपके पास अच्छा मौका है। भले ही फेस्टिव सेल खत्म हो गई है लेकिन अमेजन अपने ग्राहकों के लिए अभी भी शानदार ऑफर दे रहा है। ऐसे में आप iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को शानदार डिस्काउंट के साथ अपना बना सकते हैं। शॉपर्स डिस्काउंट के बाद इसे महज Rs 62,990 की कीमत पर घर ले जा सकते हैं। यहां हम आपको इस शानदार डील को पाने के आसान स्टेप्स बता रहे हैं। जिसके जरिए आप आसानी से आईफोन को बुक कर सकेंगे।

Apple iPhone 16 पर अमेजन ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

1. सबसे पहले Amazon पर “Apple iPhone 16 128GB” सर्च करें या सीधे आधिकारिक Apple Store लिस्टिंग पर जाएँ। चेक करें कि विक्रेता Appario Retail या Apple Authorized है या नहीं।

2. वर्तमान कीमत और उपलब्ध रंग देखें

ब्लैक रंग वेरिएंट Rs 66,900 में लिस्टिड है, जो 16% की छूट के बाद है। अतिरिक्त बचत आपके बैंक कार्ड और EMI प्लान पर निर्भर करती है।

3. अतिरिक्त बचत के लिए एक्सचेंज ऑफर एड करें

Amazon का स्मार्टफोन एक्सचेंज प्रोग्राम योग्य डिवाइस पर Rs 4,000 तक की छूट देता है। चेकआउट के दौरान अपने वर्तमान फोन की जानकारी दर्ज करें ताकि सटीक मूल्य पता चल सके।

4. EMI या नो-कॉस्ट EMI विकल्प चुनें

आप Amazon के EMI प्लान के तहत फोन को Rs 3,243 प्रति माह की शुरुआत में खरीद सकते हैं। पार्टनर बैंक के साथ “नो-कॉस्ट EMI” चुनें ताकि ब्याज शुल्क से बचा जा सके।

iphone 16 के फीचर्स

iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए इसमें Ceramic Shield प्रोटेक्शन दी गई है।

यह फोन A18 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB रैम मिलती है, जो Apple Intelligence से जुड़े फीचर्स को आसानी से चलाने के लिए पर्याप्त है। कैमरा की बात करें तो, इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम सपोर्ट है, साथ ही 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story