iPhone 16 पर भारी छूट: Flipkart और Amazon सेल में कौन दे रहा सबसे सस्ता ऑफर?

iPhone 16
देश की दो सबसे बड़ी जुलाई सेल Flipkart GOAT सेल और Amazon Prime Day सेल शुरू हो चुकी हैं। दोनों ही ई-कॉमर्स साइट प्रीमियम फ्लैगशिप iPhone 16 पर भारी छूट ऑफर कर रहे है। अगर आप iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह सही मौका हो सकता है। लेकिन सवाल ये है कि दोनों में से किस प्लेटफॉर्म पर डील ज़्यादा फायदेमंद है? यहां जानिए दोनों सेल्स में iPhone 16 की कीमत, ऑफर्स और बेस्ट डील की पूरी तुलना।
iPhone 16 भारत में लॉन्च प्राइस
iPhone 16 को भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था। इसकी शुरुआती कीमत ₹79,900 रखी गई थी, जो कि 128GB वेरिएंट के लिए थी।ये भी पढ़े-ः Amazon Prime Day Sale 2025: ₹50,000 में खरीदें HP-Dell जैसे ब्रांड के बेस्ट लैपटॉप, देखें पूरी लिस्ट
Flipkart GOAT सेल में iPhone 16 का ऑफर
Flipkart की GOAT सेल 12 जुलाई से शुरू हो गई है और 17 जुलाई तक चलेगी। Flipkart Plus यूज़र्स के लिए यह सेल 11 जुलाई से ही शुरू हो गई थी। सेल के पहले दिन iPhone 16 (128GB) की कीमत ₹59,999 थी, जो लॉन्च प्राइस ₹79,900 से ₹20,000 कम है। हालांकि अब इसकी कीमत ₹69,999 हो गई है। खरीदारों को कार्ड ऑफर के तहत 5% तक कैशबैक, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी मिल रहा है।
Amazon Prime Day सेल में iPhone 16 का ऑफर
Amazon की Prime Day सेल 12 से 14 जुलाई 2025 तक चल रही है। यहां iPhone 16 (128GB) की शुरुआती कीमत ₹72,900 रखी गई है, जो Flipkart से ज्यादा है।हालांकि, खरीदार यहां भी कुछ फायदे पा सकते हैं, जैसे: चुनिंदा डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक और नो कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर।
ये भी पढ़े-ः Amazon-Flipkart पर सेल शुरू: स्मार्टफोन्स पर बंपर ऑफर्स, देखें कहा मिलेगी सबसे सस्ती डील
iPhone 16 के स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: 6.1‑इंच Super Retina XDR OLED, Ceramic Shield के साथ, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस
- प्रोसेसर: Apple A18 Bionic
- RAM और स्टोरेज: 8GB RAM + 128 GB इंटरनल स्टोरेज
- रियर कैमरा: 48MP मेन सेंसर (2nd-gen sensor-shift OIS) + 12 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा
- फ्रंट कैमरा: 12MP TrueDepth (Face ID, 4K वीडियो, Photonic Engine)
- OS: iOS 18
- अन्य फीचर्स: 5G सपोर्ट, डुअल सिम (nano + eSIM), MagSafe वायरलेस चार्जिंग, IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस
- Apple Intelligence आधारित AI फीचर्स (संदेशों, फोटो एडिटिंग और Siri में बेहतर इंटीग्रेशन)
