भारत में iPhone 15 की बिक्री बंद?: iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले आई बड़ी खबर, जानिए क्या है सच

iPhone 15
X

iPhone 15

9 सितंबर को Apple का ‘Awe Dropping’ इवेंट होने वाला है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले खबर आ रही है कि भारत में iPhone 15 और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद हो सकती है। जानिए कौन-कौन से मॉडल होंगे डिस्कॉन्टिन्यू।

Apple Awe Dropping Event 2025: Apple का 'Awe Dropping' इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है और उससे पहले एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के साथ ही भारत में iPhone 15 की बिक्री पूरी तरह बंद की जा सकती है। इसका मतलब है कि कुछ ही दिनों में ये पॉपुलर मॉडल भारतीय मार्केट से गायब हो सकता है। लेकिन क्या ये सच है या सिर्फ अफवाह? चलिए जानते हैं क्या है सच्चाई?

ऐप्पल के इन डिवाइसेज को कर सकता है बंद ?

पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए, Apple आमतौर पर एक पीढ़ी पुराने iPhone मॉडलों को बंद कर देता है। इस कारण, संभावना है कि iPhone 15 और iPhone 15 Plus को 'Awe Dropping' इवेंट के बाद बाजार से हटा दिया जाएगा। हालांकि, स्टॉक रहने तक आप इन्हें कुछ दिनों के लिए खरीद सकेंगे।

इन मॉडलों की जगह iPhone 16 और iPhone 16 Plus ले सकते हैं, जो कि Apple के सबसे किफायती फ्लैगशिप iPhone मॉडल बन जाएंगे। आमतौर पर, स्टैंडर्ड मॉडल्स की कीमत में लगभग $100 (लगभग ₹8,800) की कटौती होती है, जिससे ये और भी सस्ते हो सकते हैं। इस रिफ्रेश के बाद, क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज के सभी मॉडल Apple Intelligence का सपोर्ट करेंगे।

‘Awe Dropping’ इवेंट iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की बिक्री भी बंद कर सकता है, जिनकी जगह पर नए iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max आ सकते हैं।

इसके अलावा, Apple के Apple Watch Series 11 और Watch Ultra 3 लॉन्च करने की भी संभावना है। इसका मतलब यह हो सकता है कि वर्तमान Watch Series 10 और Watch Ultra 2 को भी बंद कर दिया जाएगा। नई स्मार्टवॉचेस उनकी जगह लेंगी। इतना ही नहीं अफवाहें है, AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी) को भी बंद किया जा सकता है। उनकी जगह पर AirPods Pro (तीसरी पीढ़ी) आएंगे, जिनमें कई अपग्रेड्स होने की बात कही जा रही है।

ऐप्पल के ये गैजेट्स बाजार में नहीं आएंगे नजर

  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 16 Pro
  • iPhone 16 Pro Max
  • Apple Watch Series 10
  • Apple Watch Ultra 2
  • AirPods Pro (दूसरी पीढ़ी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story