iOS 26 में बड़ा बदलाव: वीडियो Call पर न्यूडिटी दिखते ही FaceTime रोक देगा कॉल, मिलेगा चेतावनी संदेश

iOS 26 FaceTime Privacy Feature
X

iOS 26 FaceTime Privacy Feature

Apple का iOS 26 एक नया FaceTime प्राइवेसी फीचर लेकर आया है, जो कॉल के दौरान अगर नग्नता या कोई संवेदनशील कंटेंट दिखाई देता है तो वीडियो और ऑडियो को अपने आप रोक देता है।

iOS 26 FaceTime Privacy Feature: Apple जल्द ही अपने नए iOS 26 का स्टेबल अपडेट लॉन्च करने वाला है। कंपनी WWDC 2025 में इसका बीटा वर्जन जारी कर चुकी है। इस अपडेट के बाद iPhone में नया लिक्विड ग्लास डिज़ाइन और कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, Apple ने इस बार प्राइवेसी और डिजिटल सेफ्टी पर खास जोर दिया है।

iOS 26 के बीटा वर्जन में एक नया और चौंकाने वाला फीचर FaceTime ऐप में जोड़ा गया है। इस फीचर की खासियत है कि यह कॉल के दौरान अगर कैमरे पर कोई अश्लीलता दिखाई दे, तो वह कॉल अपने आप रुक जाएगा और यूजर को चेतावनी संदेश मिलेगा। यह फीचर पूरी तरह से AI बेस्ड जो Apple की Communication Safety पहल को और अधिक मजबूत बनाता है।

iPhone ब्लर कर देगा गंदे वीडियो कॉल
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, टेक दिग्गज एप्पल फेसटाइम में एक खास स्पेशल फीचर ला रहा है, जो वीडियो कॉल के दौरान अश्लीलता या नग्नता दिखाई देने पर ऑटोमेटिक रूप से कॉल को ब्लर कर सकता है। साथ ही, उस कॉल के वीडियो और ऑडियो को तुरंत रोक देगा। इसके अलावा, यूजर को एक अलर्ट मैसेज मिलेगा जिसमें लिखा होगा, ऑडियो और वीडियो रोके गए हैं क्योंकि हो सकता है कि आप कुछ संवेदनशील दिखा रहे हों। यदि आप असहज महसूस करते हैं, तो कॉल समाप्त कर सकते हैं।"

इसके बाद यूजर के पास दो विकल्प होंगे- कॉल को दोबारा शुरू करना या समाप्त करना। यह पूरी प्रक्रिया AI आधारित पहचान प्रणाली पर आधारित है, और इसका मकसद है यूजर्स को किसी भी तरह की असहज या अवांछित स्थिति से सुरक्षित रखना।

नया iOS 26 का बीटा अपडेट कैसे करें इनस्टॉल ?
अगर आप iOS 26 का बीटा अपडेट अपने iPhone में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले Apple की डेवलपर वेबसाइट (https://developer.apple.com) पर जाएं। वहां वेबसाइट के ऊपर बाईं ओर तीन लाइनें दिखाई देंगी, उन पर क्लिक करें। इसके बाद अकाउंट ऑप्शन चुनें और अपनी Apple ID से लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद iOS 26 के पेज पर जाएं और एनरोल (Enroll) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपने iPhone की Settings में जाएं, फिर General > Software Update पर जाएं। यहां Beta Updates को ऑन करें और iOS 26 Developer Beta चुनें। अब आपको iOS 26 डेवलपर बीटा डाउनलोड और इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिल जाएगा। बस इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से iOS 26 का बीटा अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story