Instagram डाउन: 2 जुलाई को अचानक बंद हुई सेवा! अमेरिका से लेकर भारत तक यूजर्स परेशान, मीम्स से भर गया X

Instagram Down: 2 जुलाई को अचानक बंद हुआ ऐप।
Instagram Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram ने बुधवार, 2 जुलाई को अचानक काम करना बंद कर दिया, जिससे अमेरिका में हजारों और भारत समेत कई अन्य देशों के यूज़र्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐप न चलने, फीड अपडेट न होने और लॉगिन में दिक्कत जैसी समस्याओं की रिपोर्ट सामने आईं। इस तकनीकी रुकावट के बीच यूज़र्स ने X (पूर्व में Twitter) पर जाकर अपनी प्रतिक्रिया दी, और देखते ही देखते मीम्स की बाढ़ आ गई। हालांकि, आउटेज-ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Downdetector के मुताबिक अब यह समस्या काफी हद तक सुलझ चुकी है।
क्या कहता है Downdetector का डेटा
यह समस्या दिन की शुरुआत में शुरू हुई थी और दोपहर तक रिपोर्ट्स में तेज़ी से गिरावट देखने को मिली। दोपहर 12:10 बजे ET पर, प्रभावित यूज़र्स की संख्या घटकर 849 रह गई थी, जो कि पहले 16,747 तक पहुँच गई थी।
Downdetector के अनुसार:
- 67% यूज़र्स ने ऐप के ठीक से काम न करने की शिकायत की।
- 26% ने कहा कि उनका फीड नहीं चल रहा था।
- 6% को लॉग-इन करने में दिक्कत आ रही थी।
भारत में भी दिखा असर
भारत में भी कुछ यूज़र्स को इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत आई। रात 9:05 बजे IST पर 550 से ज्यादा यूज़र्स ने समस्याएं रिपोर्ट कीं। हालांकि, रात 10:50 बजे IST तक यह संख्या घटकर सिर्फ 28 रह गई, जिससे संकेत मिलता है कि सेवा सामान्य हो गई थी।
Meta की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
Instagram की पैरेंट कंपनी Meta ने अब तक इस आउटेज के कारण या उसे ठीक करने के प्रयासों को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। Instagram पहले भी ऐसी रुकावटों का सामना कर चुका है, जिनके कारण यूज़र्स को काफी परेशानी हुई है क्योंकि वे इस प्लेटफॉर्म पर बातचीत और कंटेंट शेयरिंग के लिए निर्भर हैं।
मीम्स और सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएँ
Instagram डाउन होने के बाद Twitter (अब X) पर यूज़र्स ने मजेदार मीम्स और प्रतिक्रियाएं शेयर कीं।
एक यूज़र @Dominickmuellerrr ने लिखा: "मैं भागकर ट्विटर आया ये देखने कि Instagram सिर्फ मेरे लिए डाउन है या सबके लिए।"
Me running to twitter to see if Instagram is down for anyone else pic.twitter.com/84oZWE1uyc
— Dominickmuellerrr (@domimuellerrr) July 2, 2025
एक और यूज़र @DannyThePlug ने कहा: "मैं सोच रहा था लोगों ने मुझे ब्लॉक कर दिया, जबकि असल में Instagram डाउन था।"
I was in people instagram pages thinking they blocked me but whole time instagram was down😭😭 pic.twitter.com/NE0Rve4g74
— 💫 (@DannyThaPlug) July 2, 2025
