8,000mAh बैटरी वाला धांसू टैबलेट लाया Infinix: इसमें है 13 इंच से बड़ी डिस्प्ले, 8GB रैम, 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट

Infinix Xpad Edge Launched with 8000mah battery
Infinix ने चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपना नया एंड्रॉयड टैबलेट Infinix Xpad Edge लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट सेल्युलर (4G) और Wi-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और इसमें 13.2-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो 2.4K रेजोल्यूशन के साथ आता है। Infinix Xpad Edge में Snapdragon 685 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। टैबलेट में 8MP का रियर कैमरा और 8,000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी इस टैबलेट के साथ कीबोर्ड और स्टायलस भी दे रही है।
Infinix Xpad Edge की कीमत और उपलब्धता
Infinix Xpad Edge फिलहाल मलेशिया में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RM 1,299 रखी गई है, जो भारतीय रुपये में लगभग ₹28,000 होती है। यह टैबलेट केवल Celestial Ink कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इस टैबलेट को TikTok Shop, Shopee, Lazada, Infinix के ऑफिशियल स्टोर्स और अधिकृत डीलर्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी टैबलेट के साथ X Keyboard 20 और X Pencil 20 बिल्कुल फ्री दे रही है।
Infinix Xpad Edge के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Infinix Xpad Edge Android 15 पर चलता है और कंपनी ने इसमें दो साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देने की पुष्टि की है। इसमें 13.2-इंच का 2.4K डिस्प्ले (1600 × 2400 पिक्सल) दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है और इसका 3:2 आस्पेक्ट रेशियो है। डिस्प्ले को TÜV Rheinland Flicker Free और Low Blue Light सर्टिफिकेशन मिला हुआ है।
यह टैबलेट ऑक्टा-कोर Snapdragon 685 प्रोसेसर, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें Infinix का AI-बेस्ड Folax वॉयस असिस्टेंट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए टैबलेट के पीछे 8MP का सिंगल कैमरा मिलता है। इसमें क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं और यह 4G व Wi-Fi कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
AI फीचर्स और बैटरी
Infinix Xpad Edge में WPS Office पहले से इंस्टॉल मिलता है। इसमें स्प्लिट स्क्रीन, फोन कास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह टैबलेट X Keyboard 20 और X Pencil 20 के साथ कम्पैटिबल है। AI फीचर्स की बात करें तो इसमें AI Writing, Hi Translation, AI Screen Recognition जैसे कई स्मार्ट टूल्स मिलते हैं। पावर के लिए टैबलेट में 8,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी मोटाई केवल 6.19mm है और इसका वजन करीब 588 ग्राम है।
