12-इंच की बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट लाया Infinix: 8,000mAh बैटरी, 8GB रैम के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स

Infinix XPAD 20 Pro
X

Infinix XPAD 20 Pro लॉन्च हुआ। 

Infinix ने नया XPAD 20 Pro टैबलेट लॉन्च किया है, जिसमें 12-इंच की बड़ी स्क्रीन, 8GB रैम, 8,000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसी दमदार खूबियां मिलती हैं। जानें इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

Infinix ने नया जबरदस्त टैबलेट Infinix XPAD 20 Proलॉन्च किया है। यह टैबलेट शक्तिशाली 8,000mAh बैटरी के साथ आता है। इसमें 12 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें 8GB रैम, 18W फास्ट चार्जिंग और AI अनलॉक जैसी सुविधांए भी मिलती है। जानिए अब इसकी कीमत और अन्य डिटेल्स।

Infinix XPAD 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Infinix XPAD 20 Pro में 12-इंच का IPS LCD पैनल है, जो 2000 x 1200 पिक्सेल रेजोल्यूशन, 5:3 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz रिफ्रेश रेट और 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह टैबलेट XOS 15.1.2 आधारित Android 15 पर चलता है और AI अनलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है।

इस टैबलेट में Helio G100 Ultimate प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB LPDDR4x RAM और 8GB वर्चुअल RAM के साथ जोड़ा गया है। स्टोरेज के लिए इसमें 256GB तक की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है। इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर ऑडियो अनुभव के लिए टैबलेट में चार स्पीकर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए XPAD 20 Pro में 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा और 8-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.2 और USB-C पोर्ट शामिल हैं।

Infinix XPAD 20 Pro की कीमत और उपलब्धता
Infinix XPAD 20 Pro को थाइलैंड में लॉन्च किया गया है। जहां यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग THB 340 (लगभग ₹25,000 INR) है। यह टैबलेट Titanium Gray और Mist Blue जैसे रंगों में उपलब्ध है।

फिलहाल यह टैबलेट सिर्फ थाईलैंड में लॉन्च हुआ है। अन्य देशों में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story