Infinix Hot 60i 5G: भारत में जल्द होगी एंट्री, जानें संभावित कीमत और खासियत

Infinix Hot 60i 5G Launch date Price Features
X

Infinix Hot 60i 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च।

Infinix Hot 60i 5G भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहा है। फोन में MediaTek Dimensity 6400 SoC, 50MP डुअल रियर कैमरा, 6000mAh बैटरी और AI फीचर्स मिलेंगे। जानें डिटेल्स।

Infinix Hot 60i 5G Launch Date In India: इंफिनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन- Infinix Hot 60i 5G के भारत में लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह डिवाइस जल्द ही Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि इस फोन में MediaTek Dimensity 6400 SoC, 50MP डुअल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसी खासियतें होंगी। यह स्मार्टफोन चार कलर्स - Shadow Blue, Monsoon Green, Sleek Black और Plum Red में एंट्री लेगा।

Infinix Hot 60i 5G की क्या होगी कीमत?

फोन का डिजाइन इसके 4G वेरिएंट से अलग होगा, जिसे हाल ही में बांग्लादेश में लॉन्च किया गया था। उम्मीद है कि भारत में इसकी कीमत लगभग ₹10,000 से थोड़ी अधिक होगी। बांग्लादेश में 4G वर्जन की शुरुआती कीमत BDT 13,999 (करीब ₹10,000) है।

Infinix Hot 60i 5G की खासियतें

Hot 60i 5G में IP64 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जिसे कंपनी इस प्राइस सेगमेंट में पहला बता रही है। कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी सेंसर, डुअल-LED फ्लैश, HDR और पैनोरमा मोड होंगे। फोन में Circle to Search, AI Eraser, AI Extender, AI Call Translation, AI Wallpaper और AI Image Generation जैसे कई AI फीचर्स होंगे, जो यूजर्स अनुभव को और बढ़ाएंगे।

4G वर्जन की तुलना में, 5G मॉडल ज्यादा पावरफुल चिपसेट और ज्यादा बैटरी के साथ आएगा। वहीं 4G वर्जन में MediaTek Helio G81 SoC, 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5160mAh बैटरी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story