₹18,000 से कम में Infinix GT 30 5G+ आज होगा लॉन्च: 4K वीडियो, 90fps गेमिंग और AI असिस्टेंट, जानें फीचर्स

Infinix GT 30 5G+ india Launch Today
Infinix GT 30 5G+ Launched Today: इनफिनिक्स भारतीय बाजार में नया बजट फोन Infinix GT 30 5G+ आज (8 अगस्त 2025) को लॉन्च करने जा रहा है। यह स्मार्टफोन Infinix के GT सीरीज में शामिल होगा, जिसमें पहले से ही Infinix GT 30 Pro 5G मौजूद है, जिसे जून में पेश किया गया था। लॉन्च से पहले कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स को टीज किया है। इसके मुताबकि, हैंडसेट में Cyber Mecha 2.0 डिजाइन और कस्टमाइजेबल Mecha लाइट्स पीछे की तरफ दी जाएंगी। साथ ही, इसमें कस्टमाइजेबल शोल्डर ट्रिगर्स भी मिलेंगे, जैसे कि Pro मॉडल में थे।
इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए भी डिवाइस में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 4MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर मिलेगा। फोन में कई शानदार AI टूल्स भी मिलेंगे। आइए जानें इसके फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से।
Infinix GT 30 5G+ की भारत में कीमत और उपलब्धता (संभावित)
फोन की आधिकारिक कीमत लॉन्च के समय ही सामने आएगी, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत ₹20,000 से 18,000 रुपए के बीच हो सकती है। लॉन्च के बाद फोन की बिक्री Flipkart के माध्यम से होने की संभावना है, और इसके लिए ई-कॉमर्स साइट पर एक स्पेशल माइक्रोसाइट भी लाइव की गई है।Infinix GT 30 5G+ के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स (संभावित)
Infinix GT 30 5G+ एक दमदार फीचर्स से लैस स्मार्टफोन है, जो खासतौर पर गेमिंग और मल्टीमीडिया के शौकीनों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें 1.5K 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i दी गई है। फोन का डिज़ाइन बेहद फ्यूचरिस्टिक है, जिसमें साइबर मेचा 2.0 लुक और कस्टमाइज़ेबल Mecha लाइट्स मिलती हैं, जिन्हें अलग-अलग पैटर्न में सेट किया जा सकता है।गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फोन में कस्टम शोल्डर ट्रिगर्स होंगे, जिनका उपयोग गेमिंग के अलावा कैमरा कंट्रोल, ऐप लॉन्च और वीडियो प्लेबैक के लिए भी किया जा सकता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से, इसमें मीडियाटेक Dimensity 7400 प्रोसेसर है, जो 4nm तकनीक पर बना है और 16GB तक रैम (वर्चुअल रैम सहित) और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट BGMI जैसे गेम्स में 90fps का स्मूद एक्सपीरियंस देगा और इसका AnTuTu स्कोर 7.79 लाख से ज्यादा है।
फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे AI कॉल असिस्टेंट, AI राइटिंग असिस्टेंट, फोलैक्स वॉयस असिस्टेंट और Google Circle to Search। फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64MP का Sony सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है, जबकि सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। खास बात यह है कि दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा, इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो बाईपास चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग जैसी सुविधाओं के साथ आती है।
