Infinix GT 30 5G: पहली सेल में धमाकेदार ऑफर, अब सिर्फ इतने में खरीदें 64MP कैमरा फोन; देखें डिटेल

Infinix GT 30 5G First sale
Infinix GT 30 5G First Sale: इनफिनिक्स ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 30 5G उतारा है। अब यह फोन पहली बार आज इंडिया में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है। ग्राहक पहली सेल के तहत, दमदार GT 30 5G गेमिंग फोन को आकर्षक छूट के सात अपना बना सकते हैं।
फोन में शानदार 64MP कैमरा, डेडिकेटेड गेमिंग शोल्डर बटन, Bypass Charging जैसी सुविधाएं मिलती है। यह डिवाइस MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट पर रन करता है, जो 5 साल के OS अपडेट के साथ आता है। चलिए अब फोन के सभी फीचर्स और अन्य डिटेल के बारें में जानें।
Infinix GT 30 5G Specification in Hindi (स्पेसिफिकेशन)
Infinix का नया GT 30 5G एक दमदार गेमिंग फोन है। इसमें 1.5K रेज़ोल्यूशन वाला 6.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक पहुँचती है और स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 7i से सुरक्षित है। आँखों पर कम दबाव के लिए TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी शामिल है।फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR5X रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। गेमिंग के लिए, Infinix GT 30 में गेमिंग शोल्डर बटन दिए गए हैं। इसमें गर्मी कम करने के लिए 6-लेयर 3D वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम और एक x-एक्सिस लीनियर मोटर है। यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित XOS 15 पर चलता है, जिसमें दो प्रमुख OS अपडेट और तीन साल के सुरक्षा पैच का वादा किया गया है।
फ़ोटोग्राफ़ी के लिए, इसमें 64-मेगापिक्सल का सोनी मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। 5,500mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग, बिना किसी रुकावट के गेमिंग के लिए बाईपास चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट स्कैनर, IP64 प्रोटेक्शन और डुअल स्टीरियो स्पीकर जैसे अन्य फ़ीचर भी हैं।
Infinix GT 30 5G Price (कीमत और ऑफर)
Infinix GT 30 5G दो वेरिएंट में आता है। पहला 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला, जिसकी कीमत ₹19,499 है। दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत ₹20,999 रखी गई है।
लॉन्च ऑफर के तहत अगर आप ICICI बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, या किसी पुराने योग्य डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹1,500 की छूट मिल सकती है। ऐसे में 128GB वाला मॉडल ₹17,999 और 256GB वाला ₹19,499 में मिल सकता है। Infinix की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदने पर आपको ₹1,999 का GT गेमिंग किट भी फ्री में मिलेगा। यह फोन तीन रंगों – साइबर ब्लू, पल्स ग्रीन और ब्लेड व्हाइट में आता है। इसकी बिक्री 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है।
