QWR ला रहा भारत के पहले AI स्मार्ट ग्लासेस: कैमरा, वॉयस असिस्टेंट के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Humbl, India’s first AI-powered smart glasses
भारत में जल्द ही एक नया टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन दस्तक देने जा रहा है। भारतीय डीप-टेक कंपनी QWR इस महीने लॉन्च करने जा रही है अपना नया वियरेबल डिवाइस Humbl, जिसे देश का पहला AI-सक्षम स्मार्ट ग्लासेस बताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्ट ग्लास न केवल दिखने में स्टाइलिश होगा, बल्कि इसमें कैमरा, वॉयस असिस्टेंट और विज़न-आधारित फीचर्स जैसे कई स्मार्ट टूल्स शामिल होंगे। यह तकनीक वॉयस और विजुअल कमांड्स के जरिए काम करेगी, जिससे यह डिवाइस हाथों के बिना भी कई जरूरी काम कर सकेगा।
Humbl – भारत के पहले AI-पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस
Humbl को ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यह दिखने में तो आम सनग्लास जैसा लगे, लेकिन यह एक स्मार्ट AI असिस्टेंट की तरह काम करता है। जैसे ही यूज़र "Hey Humbl" बोलते हैं, यह एक्टिव हो जाता है और कई काम बिना हाथ लगाए (हैंड्स-फ्री) कर सकता है।
इससे आप बोलकर पॉइंट-ऑफ-व्यू (POV) वीडियो रिकॉर्ड करना, नेविगेशन निर्देश देना, रियल टाइम में भाषाओं का अनुवाद करना, मीटिंग्स और बातचीत का सारांश देना, रिमाइंडर सेट करना, और म्यूजिक प्ले करना के साथ ऑब्जेक्ट और लोकेशन पहचानना के काम करा सकते हैं। ये स्मार्ट ग्लासेस ऑडियो और विजुअल इनपुट दोनों को समझने में सक्षम हैं, जिससे ये वस्तुओं और स्थानों की पहचान कर सकते हैं और नेविगेशन में मदद कर सकते हैं।
भारतीय भाषाओं का सपोर्ट
QWR का कहना है कि इन ग्लासेस को कई भारतीय भाषाओं और बोलियों को समझने के लिए तैयार किया गया है, जिससे यह स्थानीय उपयोगकर्ताओं के लिए और भी उपयोगी हो जाता है। कंपनी का दावा है कि Humbl को बेहद डिस्क्रीट और डेली-यूज़ फ्रेंडली डिज़ाइन में तैयार किया गया है। इसका लुक काफी हद तक Ray-Ban Meta स्मार्ट ग्लासेस जैसा है, हालांकि कैमरा रेजोल्यूशन और बैटरी लाइफ जैसे हार्डवेयर डिटेल्स अभी साझा नहीं किए गए हैं।
लॉन्च टाइमलाइन
आधिकारिक लॉन्च इसी महीने (जुलाई 2025) होने वाला है, लेकिन खरीदारों को शिपिंग के लिए 2025 की अंतिम तिमाही तक इंतज़ार करना होगा। QWR के संस्थापक सुरज अय्यर ने इस प्रोजेक्ट के ज़रिए और भी बड़े प्लान्स की ओर इशारा किया है, जिनमें ग्लोबल एक्सपोर्ट के लिए एडवांस XR मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना शामिल है। हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर अभी तक Humbl का ज़िक्र नहीं है, लेकिन उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे लेकर टीज़र जारी किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि QWR पहले से ही Aurl ब्रांड के तहत ऑडियो-ओनली स्मार्ट ग्लासेस और दो तरह के VR हेडसेट्स पेश कर चुकी है।
