Huawei ला रहा नया तीन बार मुड़ने वाला फोन: मिलेगी ट्रिपल फोल्डिंग डिस्प्ले और eSIM सपोर्ट, 2025 में लॉन्च की उम्मीद

Huawei triple foldable phone Mate XT 2, Mate X7 Launch soon
X

Huawei triple foldable phone Mate XT 2, Mate X7 Launch soon

Huawei इस साल अपनी फोल्डेबल सीरीज़ का विस्तार करने जा रहा है। कंपनी Mate XT 2 ट्रिपल फोल्डेबल और Mate X7 बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है।

पिछले साल, Huawei ने Mate XT को दुनिया का पहला ट्रिपल फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करके टेक वर्ल्ड को चौंका दिया था। अब खबरें हैं कि कंपनी इस साल इस डिवाइस का नया वर्जन लॉन्च कर सकती है। टिप्सटर Super Dimension द्वारा किए गए एक नए लीक के अनुसार, Huawei का दूसरा-जेनरेशन ट्रिपल फोल्डेबल डिवाइस इस साल लॉन्च किया जाएगा।

Huawei Mate XT 2, Mate X7 लॉन्च टाइमफ्रेम (अफवाह)
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि Huawei का अगला ट्रिपल फोल्डेबल डिवाइस Huawei Mate XTs कहलाएगा। लेकिन टिप्सटर ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए बताया है कि इस नए डिवाइस का नाम Huawei Mate XT 2 Extraordinary Master होगा। ग्लोबल मार्केट में इसे Huawei Mate XT 2 Ultimate Design के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।

Weibo पोस्ट के अनुसार, टिप्सटर का दावा है कि Huawei Mate XT 2 (ट्रिपल फोल्डेबल) और Mate X7 (बुक-स्टाइल फोल्डेबल) इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किए जाएंगे। ये डिवाइसेज़ नए चिपसेट्स, कैमरा और बैटरी अपग्रेड्स के साथ आएंगे। अगले साल, Huawei फोल्डेबल टैबलेट्स भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

Huawei Mate XT 2 स्पेसिफिकेशन्स (अफवाह)
रिपोर्ट्स के अनुसार, Huawei Mate XT 2 में पिछली पीढ़ी की तरह ही 10.2-इंच की ट्रिपल फोल्डेबल स्क्रीन दी जाएगी। इसमें Huawei का इन-हाउस डिवेलप किया गया “Tian Gong” हिंग मैकेनिज्म इस्तेमाल किया जाएगा, जो डिवाइस को और पतला लेकिन टिकाऊ बनाएगा।

इसके प्रोसेसर की बात करें तो, Mate XT 2 में Kirin 9020hh चिपसेट दिया जा सकता है, जिसमें 1+3+4 का CPU सेटअप होगा, एक 2.5GHz का प्राइम Taishan कोर, तीन 2.15GHz के मिड कोर और चार 1.6GHz के स्मॉल कोर शामिल होंगे। ग्राफिक्स के लिए इसमें Maleoon 920 GPU दिया जा सकता है, जो 840MHz पर काम करेगा।

Huawei संभवतः Mate XT 2 में eSIM फंक्शनलिटी भी पेश कर सकता है, जिससे फिजिकल सिम कार्ड की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह फोल्डेबल फोन्स को और पतला बनाने में मदद करेगा, जो कि इन डिवाइसेज़ के लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story