दो डिस्प्ले वाला धांसू फोन ला रहा Huawei: मिलेगा नया डिजाइन और पावरफुल फीचर्स, सिर्फ इतनी होगी कीमत

Huawei Nova Flip S
X

Huawei Nova Flip S फोन दो डिस्प्लों के साथ जल्द होगा लॉन्च।

Huawei Nova Flip S फोल्डेबल फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसमें फोल्डेबल डिजाइन के साथ 12GB RAM मिल सकती हैं। इसकी कीमत करीब 5,000 युआन यानी लगभग ₹58,000 के आसपास हो सकती है।

Huawei एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट लॉन्च करने की तैयार में है। इसका नाम Huawei Nova Flip S हो सकता है। इस हैंडसेट की शुरुआती जानकारियाँ सामने आ चुकी हैं। लेटेस्ट लीक टीजर में फोन का डिजाइन, स्टोरेज वेरिएंट और कीमत से पर्दा उठ गया है। कहा जा रहा है कि यह Huawei Nova Flip का अपग्रेडेड वर्जन होगा।

इसके मुताबिक, अपकमिंग डिवाइस में फोल्डेबल दो डिस्प्ले, दमदार 12GB RAM, और 1TB तक की स्टोरेज जैसे पावरफुल फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही, नया और प्रीमियम डिजाइन इसे Huawei के सबसे स्टाइलिश फोल्डेबल्स में से एक बना सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत भी काफी कॉम्पिटेटिव होगी। चलिए अब इसके बारें में विस्तार से जानें।

Huawei Nova Flip S के फीचर्स (संभावित)
टिपस्टर Digital Chat Station के अनुसार, कंपनी एक नए डिवाइस पर काम कर रही है, जिसका नाम Nova Flip S होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह डिवाइस कई मेमोरी विकल्पों में आएगा: 12GB RAM के साथ 256GB, 512GB, या यहां तक कि 1TB स्टोरेज। कलर ऑप्शंस में Sakura Pink, Zero White, Sky Blue, Starry Black, Feather Sand Black, और New Green शामिल हो सकते हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो, यह फोन Huawei के नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम HarmonyOS 5.0 पर चलेगा। मूल Nova Flip में Kirin 8 सीरीज का चिपसेट था, और जबकि इस लीक में Flip S के प्रोसेसर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन बेहतर प्रदर्शन के लिए एक अपग्रेडेड चिपसेट की उम्मीद की जा रही है।

Huawei Nova Flip S की कीमत

कीमत की बात करें तो, Digital Chat Station का कहना है कि Nova Flip S की कीमत लगभग 5,000 युआन (करीब 700 अमेरिकी डॉलर) हो सकती है।

Huawei Nova Flip के स्पेसिफिकेशंस

Nova Flip में एक प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिजाइन देखने को मिलता है। यह अनफोल्ड होने पर 169.8 x 75.4 x 6.9 मिमी और फोल्ड होने पर 87.6 x 75.4 x 15.1 मिमी का आकार रखता है, जबकि इसका वजन लगभग 195 ग्राम है। फोन में 6.94-इंच का LTPO OLED फोल्डेबल डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, साथ ही 2.14-इंच की एक OLED कवर स्क्रीन भी दी गई है।

कैमरा सेटअप में 50MP का वाइड कैमरा (OIS के साथ) और 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल है, जबकि फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। अन्य प्रमुख फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर्स, Wi-Fi 6, NFC, 4400mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग शामिल हैं। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, हालांकि इसमें हेडफोन जैक नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story