पॉपुलर ब्रांड लाया नया 5G फोन: 66W चार्जिंग, 50MP कैमरा, OLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स; कीमत है इतनी

Huawei Nova 14 Vitality Edition
X

Huawei Nova 14 Vitality Edition

Huawei Nova 14 Vitality Edition चीन में लॉन्च किया गया है। यह फोन 66W चार्जिंग, 50MP कैमरा, OLED डिस्प्ले जैसे कई धांसू फीचर्स के साथ आता है। जानिए इसकी कीमत और पूरी डिटेल्स।

Huawei ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Huawei Nova 14 Vitality Edition लॉन्च किया। यह कंपनी की Nova 14 सीरीज में चौथा मॉडल है। इस नए मॉडल में 5,500mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। इसमें 50-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है और IP65 रेटिंग (धूल और पानी से सुरक्षा) दी गई है। Huawei Nova 14 Vitality Edition में 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट है। आइए अब इसकी कीमत और अन्य फीचर्स जानें।

Huawei Nova 14 Vitality Edition की कीमत

Huawei Nova 14 Vitality Edition की कीमत CNY 2,199 (लगभग ₹27,000) से शुरू होती है, जो 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग ₹30,000) है। यह Feather Sand Black, Frost White और Ice Blue कलरवेज में उपलब्ध है। यह 24 अक्टूबर से चीन में कंपनी के Vmall स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Huawei Nova 14 Vitality Edition की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Huawei Nova 14 Vitality Edition ड्यूल-सिम है और HarmonyOS 5.1 पर चलता है। इसमें 6.7 इंच की फुल-HD+ (1,084×2,412 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सल डेनसिटी, 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है। डिस्प्ले में 1,100 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।

ऑप्टिक्स के लिए, Huawei Nova 14 Vitality Edition में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का RYYB सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी विकल्प

Huawei Nova 14 Vitality Edition में Wi-Fi, Bluetooth 5.2, BeiDou, Galileo, GPS, AGPS, QZSS, Glonass, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसमें एंबियंट लाइट सेंसर, कलर टेम्परेचर सेंसर, कंपास, फ्लिकर सेंसर, जाइरोस्कोप, ग्रैविटी सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, और प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर जैसे सेंसर भी हैं। इसके अलावा, एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।

Huawei Nova 14 Vitality Edition में IP65 रेटिंग है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। इसमें 5,500mAh की बैटरी है, जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसका माप 161.73×75.48×7.18mm है और वजन लगभग 192g है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story