Huawei MatePad 12 X: 10,100mAh बैटरी, 66W चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

Huawei MatePad 12 X
X

Huawei MatePad 12 X

Huawei MatePad 12 X जर्मनी में लॉन्च हो गया है। यह टैबलेट 10,100mAh बैटरी, 66W चार्जिंग और 50MP कैमरा के साथ आता है। जानिए कीमत और फीचर्स।

Huawei MatePad 12 X (2025) को गुरुवार को जर्मनी में लॉन्च किया गया। यह Huawei MatePad 12 X (2024) का अपग्रेडेड वर्जन है। इस टैबलेट में 12-इंच का 2.8K PaperMatte डिस्प्ले दिया गया है जो 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें पीसीबीए-लेवल 3D डिस्पेंसिंग का इस्तेमाल किया गया है, जिससे हीट डीसिपेशन बेहतर होता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें WiFi 7 और Bluetooth 5.2 सपोर्ट है, साथ ही इसमें 10,100mAh की बैटरी दी गई है।

Huawei MatePad 12 X (2025) की कीमत और उपलब्धता
Huawei MatePad 12 X (2025) की कीमत EUR 649 (लगभग ₹66,000) रखी गई है। यह टैबलेट सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसे दो रंगों में पेश किया गया है। इनमें ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल है।

Huawei MatePad 12 X (2025) के स्पेसिफिकेशंस

Huawei MatePad 12 X (2025) एक प्रीमियम टैबलेट है जो बेहतरीन डिस्प्ले, पावरफुल परफॉर्मेंस और शानदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें 12-इंच की 2.8K (1,840x2,800 पिक्सल) रेजोलूशन वाली LCD स्क्रीन दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसकी PaperMatte डिस्प्ले तकनीक रौशनी और रिफ्लेक्शन को कम करती है, जिससे पढ़ने और देखने का अनुभव अधिक आरामदायक हो जाता है। यह डिस्प्ले ट्रिपल TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आती है, जो आंखों की सुरक्षा का भी ख्याल रखती है।

टैबलेट में ऑक्टा-कोर Kirin T92B प्रोसेसर दिया गया है और यह HarmonyOS 4.3 पर चलता है। परफॉर्मेंस को सपोर्ट करने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हीट को मैनेज करने के लिए इसमें CBA-लेवल 3D डिस्पेंसिंग और 3D वेपर कूलिंग चेंबर जैसी एडवांस्ड तकनीक दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल में डिवाइस को ठंडा बनाए रखती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ दिया गया है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलता है। दोनों कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। ऑडियो के लिए डिवाइस में छह स्टीरियो स्पीकर लगाए गए हैं जो इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

अन्य प्रमुख फीचर्स में वन-टच स्प्लिट-स्क्रीन का सपोर्ट, Huawei M-Pencil Pro कम्पैटिबिलिटी, और आधुनिक कनेक्टिविटी विकल्प जैसे WiFi 7, Bluetooth 5.2, NFC, OTG, और USB Type-C शामिल हैं। यह टैबलेट 10,100mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है जो 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे यह जल्दी चार्ज हो जाता है और लंबे समय तक चलता है। कुल मिलाकर, Huawei MatePad 12 X (2025) एक दमदार और प्रीमियम टैबलेट है जो प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story