AI-पावर्ड गेमिंग लैपटॉप लाया HP: केवल 30 मिनट में हो जाएगा 50% चार्ज, कीमत है सिर्फ इतनी

HP Omen 16 (2025) Launched in india
X

HP Omen 16 (2025) Launched in india

HP Omen 16 (2025) भारत में लॉन्च हो चुका है। इसमें AI-पावर्ड फीचर्स के साथ 6-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जिसकी कीमत 1,29,999 रुपए रखी गई है।

दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड HP ने अपने लोकप्रिय Omen सीरीज़ में नया मॉडल HP Omen 16 (2025) भारत में लॉन्च किया है। यह लैपटॉप उन गेमर्स के लिए खासतैर पर बनाया गया है, जो हाई परफॉर्मेंस और पर्सनलाइजेशन की मांग करते हैं। इसमें एक नया “Unleashed Mode” दिया गया है जो परफॉर्मेंस और थर्मल कंट्रोल को बेहतर बनाता है। इसके साथ ही HP ने इसमें Omen AI के जरिए AI-पावर्ड फीचर्स भी शामिल किए हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने का काम करेंगे। कंपनी का दावा है कि यह केवल 30 मिनट में 50% चार्ज हो जाएगा। जानिए कीमत और फीचर्स।

HP Omen 16 (2025) की कीमत
HP Omen 16 (2025) को भारत में 1,29,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह केवल Shadow Black कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है। कस्टर्मस इसे HP World स्टोर्स, HP ऑनलाइन स्टोर, Amazon, Croma और Reliance Digital जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए खरीद सकते हैं।

HP Omen 16 (2025): फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Omen 16 में लेटेस्ट Intel Core Ultra या AMD Ryzen AI प्रोसेसर का विकल्प दिया गया है। साथ में इसमें Nvidia GeForce RTX 5070 Ti लैपटॉप GPU है, जिसमें 12GB डेडिकेटेड ग्राफिक्स मेमोरी मिलती है। यह GPU 115W तक और CPU 170W तक की पावर सपोर्ट करता है, जो इसे प्रीमियम गेमिंग लैपटॉप की कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार बनाता है।

कूलिंग और परफॉर्मेंस

यह लैपटॉप Tempest Cooling Technology के साथ आता है, जिसमें एक्सपैंडेड फैन स्पेसिंग, वेपर चेंबर और फेज-चेंज हीट रिडिस्ट्रिब्यूशन का इस्तेमाल किया गया है। HP का दावा है कि यह सिस्टम 46 dBA तक के शोर स्तर को बनाए रखता है, जिससे कूलिंग एफिशिएंसी के साथ-साथ गेमिंग के दौरान कम शोर भी होता है।


डिस्प्ले

HP Omen 16 में 16-इंच की QHD डिस्प्ले दी गई है, जो 240Hz रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस, 100% sRGB कवरेज और 3ms रिस्पॉन्स टाइम के साथ आती है। यह Eyesafe सर्टिफाइड भी है, जिससे नीली रोशनी के प्रभाव को कम किया जा सके और लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान आंखों को आराम मिल सके।

अन्य फीचर्स

लैपटॉप में बिल्ट-इन Full-HD वेबकैम है जिसमें नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है, जिससे वीडियो कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज कम हो जाती है। 83Wh की सिक्स-सेल बैटरी दी गई है जो HP Fast Charge सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉप केवल 30 मिनट में 0% से 50% तक चार्ज हो सकता है, जो जल्दी टॉप-अप के लिए उपयोगी है।

सॉफ्टवेयर और कस्टमाइज़ेशन

Omen Gaming Hub के जरिए यूजर्स कूलिंग, पावर मोड्स और अन्य सिस्टम सेटिंग्स को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। साथ ही Omen Light Studio के माध्यम से पर-की RGB लाइटिंग कस्टमाइज़ेशन का विकल्प भी मिलता है। एक ऑप्शनल RGB लाइट बार भी दिया गया है जिससे यूजर्स अपने डिवाइस की लुक को अपने स्टाइल के अनुसार सजा सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story