HP HyperX OMEN 15: गेमर्स और क्रिएटर्स के लिए HP लाया 13th Gen का धांसू लैपटॉप, जानिए कीमत और फीचर्स

HP HyperX OMEN Laptop Launched
HP HyperX OMEN Laptop Launched: HP ने भारत में HyperX OMEN 15 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी ने अपनी OMEN सीरीज़ का विस्तार किया है। यह नया लैपटॉप खास तौर पर हाई-परफॉर्मेंस गेमिंग और कंटेंट क्रिएशन पर फोकस करता है। इसमें Intel Core प्रोसेसर, NVIDIA GeForce RTX ग्राफिक्स और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो मिड से अपर सेगमेंट के गेमर्स और क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जानिए इसकी कीमत और फीचर्स।
भारत में कितनी है कीमत
भारत में HP HyperX OMEN 15 की शुरुआती कीमत ₹1,39,999 रखी गई है, जो इसके कॉन्फ़िगरेशन पर निर्भर करेगी। यह लैपटॉप HP World स्टोर्स, HP की आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट और देशभर के प्रमुख ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेल पार्टनर्स के ज़रिये उपलब्ध होगा।
HyperX OMEN 15 की बिक्री भारत में तुरंत शुरू हो गई है। HP सीमित अवधि के लिए लॉन्च ऑफर्स भी दे रहा है, जिनमें चुनिंदा वेरिएंट्स पर HyperX गेमिंग एक्सेसरीज़ का बंडल शामिल है (स्टॉक और रिटेल शर्तों के अधीन)।
स्पेसिफिकेशन्स और हार्डवेयर
HyperX OMEN 15 में 13वीं पीढ़ी तक के Intel Core i7 प्रोसेसर और NVIDIA GeForce RTX 40-सीरीज़ GPU दिए गए हैं। HP ने इस लैपटॉप में 16GB तक DDR5 RAM और PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज दी है। इसमें 15.6-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जो QHD रेज़ोल्यूशन और 240Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है, जिससे यह कंपटीटिव गेमिंग के लिए उपयुक्त बनता है।
थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें OMEN Tempest Cooling टेक्नोलॉजी दी गई है, जो मल्टी-फैन सेटअप और बेहतर एयरफ्लो पाथ्स के ज़रिये लंबे गेमिंग सेशंस के दौरान परफॉर्मेंस को स्थिर बनाए रखती है। लैपटॉप में RGB बैकलिट फुल-साइज़ कीबोर्ड भी दिया गया है, जिसे गेमिंग के हिसाब से ट्यून किया गया है।
गेमिंग और सॉफ्टवेयर फीचर्स
HP, HyperX OMEN 15 के साथ OMEN Gaming Hub देता है, जिससे यूज़र्स सिस्टम परफॉर्मेंस मॉनिटर कर सकते हैं, लाइटिंग कस्टमाइज़ कर सकते हैं और पावर प्रोफाइल एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें HyperX ऑडियो ट्यूनिंग भी इंटीग्रेटेड है, जो गेम के दौरान बेहतर साउंड पोज़िशनिंग और वॉइस क्लैरिटी प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, Thunderbolt पोर्ट्स, USB-A, HDMI और हेडफोन-माइक कॉम्बो जैक शामिल हैं।
