सिर्फ ₹14,999 में Honor लाया रग्ड स्मार्टफोन: इसमें है16GB रैम, 50MP कैमरा और गिरने पर भी चटकेगा नहीं!

Honor X7c 5G Launch in india
X

Honor X7c 5G Launch in india

Honor X7c 5G भारत में सिर्फ ₹14,999 में लॉन्च किया गया है। इसमें 5,200mAh बैटरी, रग्ड बिल्ड क्वालिटी बॉडी, और 50MP कैमरा मिलता है।

Honor X7c 5G Launched in india: अगर आप ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश हो बल्कि इस्तेमाल में भी टिकाऊ और दमदार हो, तो Honor का नया X7c 5G आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इसे भारत में सिर्फ ₹14,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। यह एक रफ एंड टफ फोन है, जो इसे गिरने पर भी नुकसान से बचाती है।

इसके साथ ही, Honor X7c 5G में IP64 रेटिंग मिलती है, जिससे यह फोन धूल और पानी के छींटों से भी सुरक्षित है। वहीं, इसमें 16GB तक RAM (8GB + 8GB वर्चुअल), 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ 35W फास्ट चार्जिंग जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते है। जानिए इसकी कीमत और पूरी डिटेल।

Honor X7c 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor X7c 5G एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। इसमें 6.8-इंच (2,412x1,080 पिक्सल) TFT LCD स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 850 निट्स है। यह 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है।

यह 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप के साथ-साथ "300 प्रतिशत" हाई-वॉल्यूम मोड भी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह बेहतर आउटडोर लिसनिंग अनुभव प्रदान करता है।

शानदार कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो, Honor X7c 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल f/1.8 अपर्चर वाला प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल f/2.4 अपर्चर वाला डेप्थ सेंसर है। पीछे की तरफ, इसमें सिंगल LED फ़्लैश है। यह कैमरा सेटअप पोर्ट्रेट, नाइट, अपर्चर, PRO, वॉटरमार्क और HDR मोड को सपोर्ट करता है। आगे की तरफ, Honor X7c 5G में 5-मेगापिक्सल f/2.2 अपर्चर वाला सेल्फी कैमरा है, जो एक होल-पंच कटआउट में स्थित है।

दमदार बैटरी

यह फ़ोन धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग के साथ आता है, जिससे Honor X7c 5G बारिश या स्विमिंग पूल में गिरने पर भी सुरक्षित रहता है। इसमें 35W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,200mAh की बैटरी है। दावा किया गया है कि यह 24 घंटे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, 18 घंटे ऑनलाइन शॉर्ट वीडियो, 59 घंटे म्यूज़िक प्लेबैक और 46 घंटे कॉलिंग का आनंद ले सकता है।

इसके अलावा, Honor X7c 5G अल्ट्रा पावर-सेविंग मोड के साथ आता है, जिससे यूजर्स 2 प्रतिशत चार्ज पर 75 मिनट तक वॉयस कॉल कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए, हैंडसेट में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, AGPS, GLONASS, BeiDou और Galileo सपोर्ट मिलता है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story