3 दिन का इंतजार!: 50MP AI कैमरा वाला Honor X7c 5G मचाएगा धमाल, सिर्फ इतनी कीमत में amazon पर मिलेगा

Honor X7c 5G Launch in india 18 August
X

Honor X7c 5G Launch in india 18 August 

Honor X7c 5G भारत में 3 दिन बाद लॉन्च होने जा रहा है। इसकी कीमत 17 से 20 हजार के बीच हो सकती है। जानिए इसके फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारें।

पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड हॉनर भारतीय बाजार में नया Honor X7c 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि X7c 5G डिवाइस को 18 अगस्त को पेश किया जाएगा। इसमें दमदार Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर, 5,200mAh की बैटरी होगी।

साथ ही फोटोग्राफी के लिए शानदार 50MP AI कैमरा भी मिलेगा। लॉन्च के बाद, Honor X7c केवल Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यहां हम आपकतो आने वाले Honor X7c फोन के फीचर्स और कीमत के बारें में पूरी डिटेल दे रहे हैं। आइए जानें।

Honor X7c 5G: प्राइस (संभावित)

Honor X7c 5G भारत में 18 अगस्त को लॉन्च होगा, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की। यह स्मार्टफोन देश में एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon पर उपलब्ध होगा। इसे फ़ॉरेस्ट ग्रीन और मूनलाइट व्हाइट रंग विकल्पों में बेचा जाएगा। बता दे, ब्रांड अक्टूबर 2024 में इस हैंडसेट चुनिंदा वैश्विक बाजारों में बेच चुका है। अब यह भारत में दस्तक देगा।

अज़रबैजान में Honor X7c 5G की कीमत दो वेरिएंट्स के हिसाब से तय की गई है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत AZN 359 है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 17,000 रुपये के करीब पड़ती है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत AZN 410 है, जो करीब 20,200 रुपये होती है।

Honor X7c 5G: फीचर्स
Honor X7c 5G के भारतीय वेरिएंट में 6.8 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 850 निट्स होगी। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। हैंडसेट को धूल और छींटों से बचाव के लिए IP64 रेटिंग और बूंदों से बचाव के लिए SGS सर्टिफिकेशन प्राप्त होगा।

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 4 जेनरेशन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित, Honor X7c 5G में 35W Honor सुपरचार्ज सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी होगी। हैंडसेट 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। यह अतिरिक्त 8GB तक वर्चुअल रैम को सपोर्ट करेगा। फोन Android 15-आधारित MagicOS 8.0 के साथ आएगा।

कैमरे की बात करें तो, Honor X7c 5G में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा होगा। फोन AI मोशन सेंसर सहित AI इमेजिंग और एडिटिंग फीचर्स को सपोर्ट करेगा। गौर करने वाली बात है कि ग्लोबल वेरिएंट में 108-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ग्लोबल मॉडल में 6,000mAh की बैटरी भी है।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story