15 जुलाई को आ रहा Honor X70: मिलेगी 8300mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और 12GB रैम, जानें कीमत

Honor X70
Honor X70 Launched Date: Honor ने आधिकारिक रूप से अपनी नई X-सीरीज़ के स्मार्टफोन Honor X70 की लॉन्च तारीख की पुष्टि कर दी है। यह स्मार्टफोन 15 जुलाई को शाम 7 बजे (स्थानीय समय) पर चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र के अनुसार, इस डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी विशाल बैटरी क्षमता और तेज़ चार्जिंग स्पीड होगी। कंपनी द्वारा शेयर डिटेल्स के अनुसार, Honor X70 में 8,300mAh की "Qinghai Lake" बैटरी दी जाएगी, जो अब तक किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में देखी गई सबसे बड़ी बैटरी मानी जा रही है। आइए अब इस हैंडसेट की अन्य डिटेल्स पर भी एक नजर डालते हैं।
Honor X70 में क्या होगा खास
Honor X70 को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं, वो इसे एक पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाती हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसका 8,300mAh का Qinghai Lake बैटरी पैक, जो अब तक किसी भी मेनस्ट्रीम स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला है। बैटरी ही नहीं, चार्जिंग के मामले में भी यह फोन पीछे नहीं है — इसमें 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा, जबकि इसके टॉप वेरिएंट (12GB+512GB) में 80W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।
डिज़ाइन की बात करें तो Honor X70 में फ्रंट पर फ्लैट डिस्प्ले और बैक साइड पर राउंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन सफेद, हरे और लाल रंगों में उपलब्ध होगा। स्लीम प्रोफाइल के बावजूद इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। इसका स्टैंडर्ड वर्ज़न सिर्फ 7.7mm मोटा है और वजन 193 ग्राम है, जबकि टॉप मॉडल 7.9mm मोटाई और 199 ग्राम वजन के साथ आएगा।
डिस्प्ले की बात करें तो Honor X70 में 6.79-इंच का बड़ा 1.5K रेजोल्यूशन वाला फ्लैट पैनल दिया गया है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2640×1200 पिक्सल है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर लगाया गया है, जो कि 12GB तक RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा।
शानदार कैमरा
कैमरा सेगमेंट में भी यह फोन मजबूत नज़र आता है। रियर साइड पर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन Honor के MagicOS 9 पर आधारित Android 15 पर चलेगा।
Honor X70 के साथ-साथ Honor X70 Max को भी लेकर चर्चा है, जो बाद में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इस बार कंपनी कोई “Pro” वेरिएंट नहीं ला रही है। उम्मीद है कि Honor X70 की कीमत 1,199 युआन (लगभग ₹13,900) से शुरू होगी, जो इसे बजट कैटेगरी में बेहद प्रतिस्पर्धी बनाता है।
