10 हजार में Honor लाया धाकड़ फोन: मिलेगी 5100mAh बैटरी और 50MP कैमरा, गिरने पर नहीं टूटेगा

HONOR X6b
X

HONOR X6b 

Honor X6b Plus लॉन्च हो गया है। यह एक बजट फोन है, जिसमें 5100mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Honor X6b Plus Launched: Honor ने फिलीपींस में नया बजट फोन Honor X6b Plus लॉन्च किया है। यह फ़ोन बजट रेंज में आता है। इसका वजन 192 ग्राम, मोटाई 8.39 मिमी है और यह MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर चलता। यह 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP कैमरा दिया गया है, जो 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसमें पावर के लिए 5100mAh बैटरी उपलब्ध है। जानिए इसकी कीमत और अन्य फीचर्स।

Honor X6b Plus के फीचर

इस फोन में 6.56-इंच की TFT LCD वाटरड्रॉप स्क्रीन है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720 × 1612 पिक्सल है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट, 780 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में समय और नोटिफिकेशन दिखाने के लिए ऑलवेज-ऑन फ़ीचर भी शामिल है।

Honor X6b Plus फोन Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 पर चलता है। इसमें 8GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज है। Helio G85 चिपसेट में आठ कोर (दो Cortex-A75 2.0GHz तक और छह Cortex-A55 1.8GHz तक) शामिल हैं, जो ARM Mali-G52 MC2 GPU के साथ जुड़े हैं।

पीछे की तरफ, फोन में 50MP का मुख्य कैमरा (f/1.8 अपर्चर), 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.4 अपर्चर) और एक सपोर्टेड लेंस है। यह 30fps पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग, 10x डिजिटल ज़ूम और पोर्ट्रेट, पैनोरमा, टाइम-लैप्स और HDR जैसे मोड्स को सपोर्ट करता है। वहीं, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है , जो ब्यूटी, बोकेह और स्माइल कैप्चर जैसे फ़ीचर प्रदान करता है।

बैटरी और अन्य फीचर्स

फोन में 5100mAh की बैटरी है जो 35W सुपरचार्ज (11V/3.2A) को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल सिम (4G LTE), वाई-फाई a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और OTG सपोर्ट भी है।

इसमें SGS-सर्टिफाइड ड्रॉप प्रोटेक्शन, एक फिंगरप्रिंट सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, एम्बिएंट लाइट और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी शामिल हैं। बॉक्स में एक प्रोटेक्टिव केस, पहले से इंस्टॉल स्क्रीन प्रोटेक्टर, चार्जर और USB केबल शामिल हैं।

कीमत और उपलब्धता

HONOR X6b की कीमत PhP 6,999 (लगभग ₹10,440) है। लेकिन अगर आप इसे शुरुआती ऑफर में खरीदते हैं, तो आपको यह फोन PhP 5,999 (लगभग ₹8,950) में मिलेगा। इसके साथ कंपनी PhP 1,299 (लगभग ₹1,940) के Earbuds II बिल्कुल मुफ्त दे रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story