Honor Watch GS 5 लॉन्च: 23 दिनों की बैटरी के साथ मिलेगी हार्ट की बीमारी का अलर्ट, देखिए पूरी डिटेल

Honor ने अपनी अगली स्मार्टवॉच Honor Watch GS 5 की घोषणा कर दी है। चीन में इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 19 जनवरी से शुरू होगी।Honor Watch GS 5 में पहले के GS मॉडल्स की तरह राउंड डायल डिजाइन बरकरार रखा गया है, लेकिन इसका बॉडी पहले से ज्यादा स्लिम है। कंपनी के मुताबिक, यह स्मार्टवॉच सिर्फ 9.9mm मोटी है और इसका वजन 26 ग्राम है, जिससे इसे पूरे दिन और रात में भी आराम से पहना जा सकता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो यह ब्लूटूथ मोड में 23 दिन तक चल सकती है, जो इसे अपनी कैटेगरी की लॉन्ग-लास्टिंग स्मार्टवॉचेस में शामिल करता है।
हेल्थ फीचर्स पर खास फोकस
Honor ने Watch GS 5 में हेल्थ ट्रैकिंग को सबसे ज्यादा अहमियत दी है। कंपनी का दावा है कि इसमें सडन कार्डिएक अरेस्ट स्क्रीनिंग फीचर दिया गया है, जिसे इंडस्ट्री-फर्स्ट बताया जा रहा है। यह फीचर हार्ट रिदम डेटा और अन्य संकेतों का विश्लेषण कर संभावित जोखिमों की पहचान करता है।
इसके अलावा, इसमें कार्डियोवैस्कुलर रिस्क असेसमेंट फीचर भी शामिल है, जो दिल की सेहत से जुड़े ट्रेंड्स को मॉनिटर करता है और जरूरत पड़ने पर शुरुआती अलर्ट देता है। हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि ये फीचर्स मेडिकल डायग्नोसिस नहीं हैं, बल्कि यूज़र अवेयरनेस बढ़ाने के लिए बनाए गए हैं।
अन्य हेल्थ और स्मार्ट फीचर्स
Honor Watch GS 5 में लगातार हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और स्लीप एनालिसिस जैसे स्टैंडर्ड हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक सेंसर हार्डवेयर की पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें पिछले GS मॉडल्स की तरह मल्टी-चैनल सेंसर सेटअप होगा।
डेली यूज़ के लिए इसमें फ्लाइट, हाई-स्पीड ट्रेन और टैक्सी के लिए स्मार्ट रिमाइंडर्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। डिस्प्ले से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर कन्फर्म नहीं की गई है, लेकिन डिजाइन से संकेत मिलता है कि इसमें पहले के GS वॉचेस की तरह 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है।
कीमत और उपलब्धता (अपेक्षित)
तुलना के लिए बता दें कि Honor Watch GS 4 को मार्च 2024 में 949 युआन की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि, Honor Watch GS 5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि यह भी इसी प्राइस रेंज में लॉन्च होगी।
