Honor मचाएगा स्मार्टफोन मार्केट में धूम: 10000mAh की शक्तिशाली बैटरी वाला फोन जल्द कर सकता है लॉन्च

Honor Power 2 May Launch soon with massive 10,000mAh battery
X

Honor Power 2 May Launch soon with massive 10,000mAh battery 

हॉनर एक नया धमाकेदार स्मार्टफोन पेश करने जा रहा है। इसका नाम Honor Power 2 हो सकता है, जो 10000mAh की शक्तिशाली बैटरी से लैस होगा।

Honor 10,000mAh Battery Smartphone: स्मार्टफोन मार्केट में हॉनर एक बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी कथित तौर पर अपने लेटेस्ट हैंडसेट Honor Power 2 पर काम कर रही है। हालिया लीक में फोन की बैटरी फीचर्स को टीज किया गया है। इसके मुताबिक, यह अपकमिंग डिवाइस अब तक की सबसे शक्तिशाली 10,000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा।

Honor ला रहा सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन अपकमिंग Honor फोन को लेकर एक वीबो पोस्ट शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि अपकमिंग डिवाइस ने चीन में 3C सर्टिफिकेशन को पास कर लिया है। टिपस्टर ने कहा कि कंपनी की जिस बैटरी को चीन में सर्टिफाइ किया गया है, उसकी रेटेड कैपिसिटी 9886mAh और टिपिकल वैल्यू 10000mAh है।

टिप्स्टर का दावा है कि उसे पता है कि Honor के कुछ आगामी मिड-रेंज फोन में इतनी बड़ी बैटरी होगी। ये तीन फोन Snapdragon 7s Gen 4, Snapdragon 7 Gen 4, और Dimensity 8500 से पावर्ड होंगे।

तीन अपकमिंग स्मार्टफोन में मिलेगी बड़ी बैटरी

इस बात की कोई स्पष्टता नहीं है कि Snapdragon 7s Gen 4 वाला Honor फोन आखिरकार किस नाम से बाजार में आएगा। कहा जा रहा है कि Snapdragon 7 Gen 4 वाला फोन जिसे टिप्स्टर ने बताया है, वह Honor 500 हो सकता है। वहीं Honor 500 Pro में Snapdragon 8 Elite SoC हो सकता है।

जहां तक Honor के Dimensity 8500 मॉडल की बात है, यह Honor Power 2 हो सकता है, जो 2026 की पहली तिमाही में चीन में लॉन्च हो सकता है। इस फोन में 6.79-इंच का LTPS OLED स्क्रीन हो सकता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा।

विशाल बैटरी होने के बावजूद, यह फोन लगभग 8mm की पतली बॉडी में होगा। इसके अलावा, इसमें एक अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्रॉप-रेसिस्टेंट बॉडी भी हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story