1080p वीडियो रिकॉर्डिंग वाला सस्ता फोन लाया Honor: 5G कनेक्टिविटी, 5,300mAh बैटरी, 6GB रैम के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Honor Play 60A Launched
X

Honor Play 60A: बजट में लॉन्च हुआ धांसू फोन। 

Honor Play 60A फोन चीन में लॉन्च हो चुका है। इसमें 5G कनेक्टिविटी, 5,300mAh बैटरी, 6GB RAM, 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कैमरा के साथ दमदार फीचर्स मिलते हैं। जानें फीचर्स और कीमत।

Honor ने चीन में बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन बाजार में Honor Play 60A लॉन्च किया है, जो 5G कनेक्टिविटी और दमदार फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला कैमरा, 5,300mAh की बड़ी बैटरी, 6GB RAM और MediaTek Dimensity चिपसेट जैसे आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं। स्लिम और हल्के डिज़ाइन के साथ यह डिवाइस उन यूज़र्स के लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जो कम कीमत में फीचर्स से भरपूर स्मार्टफोन चाहते हैं।

Honor Play 60A के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Honor Play 60A की लंबाई 167mm, चौड़ाई 77mm और मोटाई 7.89mm है, जबकि इसका वजन करीब 186 ग्राम है। फोन के फ्रंट में 6.75-इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ (1600 × 720 पिक्सल) रेज़ोल्यूशन सपोर्ट करता है। इसमें आई-प्रोटेक्शन और नैचुरल लाइट जैसे डिस्प्ले मोड्स मिलते हैं, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों पर कम असर पड़ता है।

परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 6GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। पूरे दिन की बैटरी लाइफ के लिए इसमें 5,300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा सेक्शन की बात करें तो Honor Play 60A में पीछे की तरफ 13MP का रियर कैमरा और सामने 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरे 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

यह स्मार्टफोन MagicOS 9.0 (Android 15 आधारित) पर चलता है। अन्य फीचर्स में फेस अनलॉक, Honor Sound के साथ स्टेरियो ऑडियो एन्हांसमेंट, 3.5mm हेडफोन जैक, डुअल नैनो सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, डुअल-बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3, USB Type-C, OTG सपोर्ट और कई सैटेलाइट पोजिशनिंग सिस्टम शामिल हैं।

Honor Play 60A की कीमत और उपलब्धता

Honor Play 60A को Lake Blue, Azure Sky और Inky Black Rock कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है। फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन (लगभग $226) रखी गई है। फिलहाल चीन के बाहर इसकी उपलब्धता या ऑफर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story