7020mAh पावर वाला Honor Pad X7 लॉन्च: कीमत ₹10,288 से शुरू, जानें क्या है खास

Honor Pad X7 Launched
Honor Pad X7 Launched: हॉनर ने नया बजट फ्रेंडी टैबलेट Honor Pad X7 लॉन्च किया है। इसमें 7020mAh की दमदार बैटरी मिलती है। यह पैड उन यूजर्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन है, जो कम प्राइस में एक बढ़िया परफ्रॉर्मेंस वाला टैबलेट चाहते हैं। पैड में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्ले और 10W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। खास बात है कि इसकी कीमत लगभग ₹10,288 के आस-पास है, जो इस किफायती रेंज में मजबूत दावेदार बनाता है। आइए अब इसके फीचर्स और प्राइस के बारें में विस्तार से जानें।
Honor Pad X7: कीमत और उपलब्धता
Honor Pad X7 को सऊदी अरब में पेश किया गया है। जहां यह बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके 4GB + 128GB वैरिएंट की कीमत SAR 449 (लगभग USD 119 या 10,288 रुपए) है। Honor ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की पुष्टि नहीं की है, लेकिन पिछले Pad मॉडल की तरह ही इसे व्यापक रूप से उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।
Honor Pad X7: फीचर्स-स्पेसिफिकेशन
Pad X7 में 8.7-इंच TFT LCD (IPS) डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1340 x 800 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट और सनलाइट मोड में 625 निट्स पीक ब्राइटनेस है। यह 85% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 16.7 मिलियन कलर्स (8-बिट कलर डेप्थ), NTSC कलर गैमट कवरेज, 180 PPI और 1500:1 का कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है।
यह टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर (6nm) पर चलता है, जिसमें 2.4GHz पर 4x Cortex-A73 कोर और 1.9GHz पर 4x Cortex-A53 कोर वाला ऑक्टा-कोर सेटअप है। इसमें 6GB तक रैम और 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरों की बात करें तो, इसमें 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। टैबलेट में 7020mAh की लिथियम-आयन बैटरी (6900mAh रेटेड) है जो 10W वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 15 पर चलता है। Pad X7 में मेटल बैक पैनल है, इसका वजन 365 ग्राम है और इसका माप 211.8mm x 124.8mm x 7.99mm है। कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-बैंड वाई-फाई 5 (2.4GHz/5GHz) और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं।
